Paperless Home Loan: कोर्ट कचहरी के स्टांप पेपर के बिना भी मिल सकता है होम लोन, पेपरलेस होम लोन का सपना होगा पूरा
Paperless Home Loan News: NESL इस कवायद में जुट गया है कि Home loan को पेपरलेस बनाया जाए. इससे ग्राहकों और बैंकों की कागज जुटाने व सहेजने की समस्या खत्म होगी.
Paperless Home Loan Update: अगर होम लोन लेने के इच्छुक हैं, बैंकों की कागजी कार्रवाई से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा की गई पहल के बाद जल्द ही पेपरलेस होम लोन की परिकल्पना हकीकत में बदलने वाली है.
परंपरागत तरीके से Home loan में डॉक्यूमेंट्स का झंझट
अभी परंपरागत तरीके से Home loan लेने में भारी भरकम कागजात जुटाने होते हैं. उसकी अप्लीकेशन की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि तमाम लोग बैंकों के लोन के झमेले में नहीं पड़ते. इसका लाभ तमाम एनबीएफसी उठाती हैं, जो जल्द से जल्द होम लोन देने का ऑफर दे देती हैं. लेकिन ग्राहकों को ब्याज दर के रूप में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है. लेकिन अगर पेपरलेस Home loan की योजना मूर्त रूप लेती है और आप कागज के हिसाब से Home loan के पात्र हैं तो आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी.
चल रहा है काम
नैशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज (NESL) के MD और CEO देवज्योति रॉयचौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हाल ही में इन्फॉर्मेशन ऐंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने एक नोटीफिकेशन जारी किया है, जिसमें Home loan को डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन की श्रेणी में लाने की अनुमति दे दी गई है. उन्होंने कहा कि हम अभी इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन इसमें बहुत संभावना है. उन्होंने कहा कि मैं देख पा रहा हूं कि डीमेट फॉर्मेट में कोई कांट्रैक्ट उपलब्ध हो सकता है.
NESL बैंकों के लिए डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन को लागू करने की सेवा मुहैया कराता है. इससे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से समझौते हो सकते हैं.
योनो से SBI दे रहा है Home loan
बैंकों ने Home loan लेने की प्रक्रिया सरल बनाने के लिए पहले ही बहुत उपाय किए होते हैं. उनका जोर Home loan पर ज्यादा होता है क्योंकि इसमें अच्छा खासा कोलेटरल होता है, जिससे उनके द्वारा दिए गए कर्ज पर जोखिम बहुत कम होता है. इसी क्रम में लोन प्रॉसेस को पेपरलेस करने की कवायद चल रही है. स्टेट बैंक आफ इंडिया ने पहले ही एक अलग लोन पोर्टफोलियो बनाया हुआ है और वह बैंक के मोबाइल ऐप योनो के माध्यम से कुछ क्लिक पर Home loan देने का दावा कर रहा है. यह पोर्टफोलियो एसबीआई ने 65,000 करोड़ रुपये से शुरू किया है, लेकिन बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा का कहना है इस साल यह पोर्टफोलियो 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला जाएगा.
ये भी पढ़ें
GST On Canteen Services: दफ्तर में सब्सिडी वाले कैंटीन सेवा पर देना पड़ सकता है जीएसटी!