Droneacharya Aerial Innovations IPO: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट है. दो नए आईपीओ की शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई है जो आईपीओ के इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुई है. लेकिन एसएमई आईपीओ ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन (Droneacharya Aerial Innovations) के शेयर ने लिस्टिंग के पहले ही दिन कमाल कर दिया. ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 90 फीसदी ऊपर 102 रुपये पर लिस्ट हुआ है. कंपनी ने 52 से 54 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था.
ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन का शेयर 102 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 107.10 रुपये पर जा पहुंचा. 5 फीसदी के उछाल के साथ शेयर में अपर सर्किट लग गया. इससे पहले आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला था. 13 से 15 दिसंबर तक आईपीओ निवेशकों के आवेदन के लिए खुला हुआ था. बीएसई के डाटा के मुताबिक 34 करोड़ रुपये का ये आईपीओ कुल 243.70 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था.
ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन के आईपीओ का साइज 34 करोड़ रुपये का था लेकिन इस आईपीओ को कुल 8285.8 करोड़ रुपये के शेयर के लिए आवेदन मिले हैं.रिटेल निवेशकों का रिजर्व कोटा 330.82 गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 287.80 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों के लिए 2000 शेयर्स का एक लॉट 1.08 लाख रुपये का रखा गया था. शेयर बाजार के जाने माने निवेशक शंकर शर्मा (Shankar Sharma)ने पुणे बेस्ड ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन में निवेश किया हुआ है.
ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन एक स्टार्टअप (Startup) कंपनी है. शंकर शर्मा के अलावा हर्शल मोडे और आशीष नंदा जैसे निवेशक भी कंपनी में निवेशित हैं. स्विट्जरलैंड बेस्ड वेलस्टोन कैपिटल ने भी कंपनी में प्री-आईपीओ में हिस्सेदारी लिया है. आईपीओ के जरिए जुटाये गए रकम से ड्रोन और सेंसर्स की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी.
निजी क्षेत्र में डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) से सर्टिफाइड आरटीपीओ (Remote Pilot Training Organization) हासिल करने वाली ड्रोनआचार्य एरियल इंनोवेशन पहली कंपनी है. 2022 में कंपनी को लाइसेंस मिला था. 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3.09 करोड़ रुपये रहा था जिसपर 72.06 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था.
ये भी पढ़ें