Jio Disney Hotstar Domain: दुबई के भाई-बहन जैनम और जीविका ने 'jiodisneyplushotstar.com' डोमेन का स्वामित्व यानी मालिकाना हक मुफ्त में रिलायंस को ट्रांसफर करने का फैसला किया है. भाई-बहन ने यह डोमेन दिल्ली के एक डेवलपर से खरीदा था, जिसने शुरुआत में इसे रजिस्टर किया था. ऑफिशियल कॉन्ट्रेक्ट पर सिग्नेचर होने के बाद रिलायंस को ये डोमेन मिल जाएगा.
भाई-बहनों ने किया अपडेट
भाई-बहन जैनम और जीविका ने अब एक अपडेट शेयर किया जिसमें कहा गया है कि रिलायंस आईपी लीगल टीम ने उनसे संपर्क किया और दोनों ने इस डोमेन का मालिकाना हक रिलायंस को सौंपने का फैसला किया है, उम्मीद है कि यह उनके लिए उपयोगी होगा. उन्होंने वेबसाइट पर एक मैसेज में कहा कि रिलायंस आईपी लीगल टीम ने हमसे कॉन्टेक्ट किया और हम उन्हें यह डोमेन फ्री में ट्रांसफर कर देंगे.
मैसेज में कहा गया कि कुछ ऑनलाइन अफवाहों में किसी पेमेंट या डील के शामिल होने के बारे में कहा गया है, लेकिन हम यह साफ करना चाहते हैं - यह सच नहीं है.
jiohotstar.com डोमेन के मालिकाना हक का सस्पेंस खत्म
jiohotstar.com डोमेन के मालिक दुबई में बेस्ड भाई-बहन जैनम और जीविका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अटकलों को विराम देते हुए इसे मुफ्त में रिलायंस को ट्रांसफर करने का फैसला किया है. आखिरकार इंटरनेट डोमेन नेम की कहानी जिसने हाल के दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ध्यान खींचा था, दोनों भाई-बहन के बड़े फैसले के साथ खत्म हुई.
दिल्ली में बेस्ड एक ऐप डेवलपर ने यूनिक वेबसाइट आईडी को शुरू में पिछले साल रिलायंस जियो और डिज्नी हॉटस्टार के संभावित मर्जर की अटकलों के बीच रजिस्टर कर लिया था.
क्या था मामला
रिलायंस जियो और द वॉल्ट डिज्नी ने ऑफिशियल तरीके से अपने मीडिया बिजनेस के मर्जर की घोषणा पिछले महीने की. इसके कुछ दिनों बाद, दिल्ली के डेवलपर जिसने jiohotstar.com डोमेन को खरीद लिय था, इसके मालिकाना हक को ट्रांसफर करने के बदले में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अपने हायर स्टडीज के लिए पैसे की मांग की थी.
इसके कुछ दिन बाद में, दुबई के भाई-बहन जैनम और जीविका ने इसके रजिस्टर्ड मालिक से jiohotstar.com डोमेन खरीदा. इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक रिलायंस ने दिल्ली के डेवलपर की मांग पूरी करने से मना कर दिया. इसके बाद उस व्यापारी ने डोमेन को दुबई स्थित भाई-बहनों को बेच दिया गया था.
ये भी पढ़ें
FD Rates: रिटर्न का दमदार वादा, फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी से ब्याज ज्यादा