(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Share Market Update: खरीदारी की बदौलत लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार
Stock Market Update: सेंसेक्स 157 अंकों की उछाल के साथ 58,807 अंक और निफ्टी 47 अंक चढ़कर 17,516 अंकों पर बंद हुआ है.
Stock Market Update: इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुये है. सुबह सेंसेक्स निफ्टी दोनों बढञत के साथ खुले थे. लेकिन कारोबार बढञने के साथ मुनाफावसूली आ गई जिसके चलते बाजार लाल निशान में चला गया था. लेकिन दोपहर में बाजार में खरीदारी लौटी और सेंसेक्स 157 अंकों की उछाल के साथ 58,807 अंक और निफ्टी 47 अंक चढ़कर 17,516 अंकों पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: MapmyIndia IPO: खुलने के एक घंटे के भीतर ही MapmyIndia IPO का रिटेल कोटा भर गया
आज के ट्रेडिंग सेशन में मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में तेजी रही. वहीं सेक्टर्स की बात करें तो बैंकिंग, आईटी, रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स में गिरावट देखी गई. जबकि एफएमसीजी, मेटल्स, ऑटो, फार्मा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई.
चढ़ने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो आईटीसी 4,60 फीसदी, एल एंड टी 3.18 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.97 फीसदी, रिलायंस 1.59 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.03 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. बजाज आटो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, सन फार्मा के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea Share Update: जानें क्यों वोडाफोन आइडिया के शेयर ने लगाई 15 फीसदी की उछाल
गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो एचडीएफसी बैंक, टाइटन, नेस्ले, एमटीपीसी, पावर ग्रिड, टीसीएस, एसबीआई, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. दरअसल बीते दो ट्रेडिंग सेशन में बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स ने दो दिन में दो हजार अंकों की तेजी दिखाई थी.