नई दिल्ली: शादी विवाह का सीजन अभी भी चल रहा है और इसके लिए जिन्हें सोने की खरीदारी करनी है उनके लिए कुछ अच्छी खबर है. आज फिर सोने के दाम में गिरावट आई है. विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय ज्वैलर्स की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 25 रुपये की गिरावट के साथ 29,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहे हैं.
बाजार सूत्रों के मुताबिक विदेशों में कमजोरी के कारण डॉलर मजबूत हुआ है जिससे विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की मांग में कमी आई. इसका असर स्थानीय बाजार सेंटीमेंट पर भी पड़ा है और आज सोने के दाम में कमी आई है. हालांकि चांदी के दाम में आज अच्छी तेजी देखी गई है.
सोने के वैश्विक दाम
सिंगापुर में सोने के भाव 0.26 फीसदी गिरकर 1224.60 डॉलर प्रति रह गये हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता के भाव 25 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,625 रुपये और 29,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं. सोने की गिन्नी के भाव पहले के स्तर 24,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बने रहे.
आज सर्राफा बाजार में चांदी के दाम
वही इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की तरफ से भी मांग बढ़ी जिसके चलते चांदी के भाव 100 यपये की तेजी के साथ 43000 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे हैं. इंडस्ट्रियल मांग बढ़ने से चांदी तैयार के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 43,000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 95 रुपये चढकर 42,585 रुपये प्रति किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के दाम भी कल के स्तर 72,000 से 73,000 रुपये प्रति सैंकडा पर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं.