नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद लोकल ज्वैलर्स की लगातार खरीदारी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 30 रुपये बढ़कर 31,200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसी के साथ सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख रहा.


क्यों आई सोने में तेजी
कारोबारियों ने कहा कि शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुये लोकल ज्वैलर्स की खरीदारी बढ़ने से घरेलू हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में तेजी रही. हालांकि, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के चलते तेजी सीमित रही.


कैसे रहे दिल्ली और ग्लोबल बाजारों में सोने के दाम
राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 30-30 रुपये बढ़कर क्रमश: 31,200 रुपये और 31,050 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. कल सोने का भाव 220 रुपये बढ़ा था. हालांकि, सीमित सौदों के बीच आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.20 फीसदी गिरकर 1,315.70 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 0.37 प्रतिशत टूटकर 16.43 डॉलर प्रति औंस रही.


कैसी रहे चांदी के दाम
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का मैन्यूफैक्चर्स का उठाव घटने से चांदी 180 रुपये टूटकर 39,050 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. वहीं, चांदी हाजिर 180 रुपये गिरकर 39,050 रुपये प्रति किलोग्राम रही जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 45 रुपये बढ़कर 37,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 रुपये और 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर टिके रहे.