आपकी इस गलती से आपका अकाउंट बैलेंस हो सकता है जीरो, हमेशा बरतें ये सावधानी
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने और सुरक्षित बैंकिंग के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं. ये टिप्स आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं.
केंद्र सरकार डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दे रही है. लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद से डिजिटल लेनदेन में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि, डिजिटल लेनदेन के दौरान आपको कई तरह की सावधानियां बरतनें की आवश्यकता है. ऑनलाइन फ्रॉड से बचने और सुरक्षित बैंकिंग के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं. ये टिप्स आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं. बैंक भी फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी करते रहते हैं.
हमेशा ये बात याद रखें कि बैंक के प्रतिनिधि ग्राहकों को कभी कॉल नहीं करते हैं. इसलिए आपके पास जब भी बैंक से रिलेटिड कोई कॉल आये तो सतर्क हो जाएं. किसी को भी अपने ईमेल या नंबर पर आए OTP की जानकारी फोन पर न दें. आपकी ये गलती आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है. बैंक द्वारा मेल या एसएमएस के जरिए आपको भेजी गई जानकारी बेहद पर्सनल होती है. साधारण भाषा में कहें तो यह आपके बैंक अकाउंट की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है.
हैकर्स फर्जी और आपके दोस्तों के नाम से मिलते-जुलते ईमेल भेजते हैं. कभी भी ऐसे फिशिंग ईमेल पर क्लिक नहीं करना चाहिए. ऑनलाइन भुगतान में हमेशा वन टाइम पासवर्ड (OTP) का विकल्प चुनना बेहतर होता है.
कई बार हैकर्स फर्जी कॉल करके आपने नंबर पर आए मैसेज की जानकारी आपसे मांगते हैं. ऑनलाइन ठग हमेशा बैंक वेरिफिकेशन का बहाना बनाते हैं. इसलिए हमेशा ऐसे कॉल को इगनोर करें और आपको थोड़ा भी संदेह हो तो तुरंत कॉल कट कर दें. धोखाधड़ी होने पर तुरंत बैंक को सूचना दें और शिकायत दर्ज कराएं.
ये भी पढ़ें:
मंदी ने ट्रक और छोटे कॉमर्शियल वाहनों का बाजार खराब किया, इस साल घटेगी 30 फीसदी तक बिक्री
हर महीने 10,000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए इस सरकारी योजना में करें निवेश