इस वजह से टल गया Solar91 Cleantech IPO, 50 फीसदी से ज्यादा था GMP
सोलर91 क्लीनटेक का आईपीओ (Solar91 Cleantech IPO) 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 185 से 195 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
सोलर91 क्लीनटेक आईपीओ (Solar91 Cleantech IPO) को टाल दिया गया है. बीएसई में दी गई एक नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, मीडिया में कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा उठाए गए सवालों की जांच के चलते इसे फिलहाल रोक दिया गया है. आपको बता दें, पहले यह आईपीओ 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक खुलने वाला था.
क्या है इसके पीछे की वजह
फाइलिंग में लिखा गया है, "सोलर91 क्लीनटेक लिमिटेड के आईपीओ के संदर्भ में, जिसका एंकर बुक आज खुलना वाला था, यह सूचित किया जाता है कि मीडिया में शिकायतकर्ताओं द्वारा उठाए गए कुछ सवालों के मद्देनजर, इसमे आगे जांच की आवश्यकता है. इसी वजह से एंकर निवेशकों के लिए आज और पब्लिक निवेशकों के लिए कल खुलने वाली बोली को अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है."
सोलर91 क्लीनटेक आईपीओ की जानकारी
सोलर91 क्लीनटेक का आईपीओ 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 185 से 195 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. मेन बोर्ड के इस इश्यू में 54.36 लाख शेयरों की फ्रेश इश्यू शामिल थी, जिससे कंपनी 106 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में थी.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कितना है
IPO के आधिकारिक तौर पर खुलने से पहले ही सोलर91 क्लीनटेक के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. ग्रे मार्केट में इन शेयरों का 100 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम देखा गया, जो इसके 195 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड की तुलना में 51.28% की वृद्धि दर्शाता है. यदि यह अनुमान सही रहता है, तो इसकी लिस्टिंग कीमत 295 रुपये हो सकती है.
क्या करती है सोलर91 क्लीनटेक
साल 2015 में स्थापित सोलर91 क्लीनटेक कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर की सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी का पोर्टफोलियो इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और रेजिडेंशियल सेक्टर के लिए रूफटॉप सोलर सॉल्यूशंस, ओपन एक्सेस और ग्रुप कैप्टिव सॉल्यूशंस, एग्रो पीवी और डिस्ट्रीब्यूटेड सोलर निवेश के अवसरों तक फैला हुआ है.
ये भी पढ़ें: Bank FD vs Bonds: बैंक एफडी या बॉन्ड - कौन रहेगा 2025 में निवेश के लिए बेहतर? कहां मिलेगा निवेशकों को शानदार रिटर्न