Share Market Update: आज शेयर बाजार की शुरुआत में निफ्टी 87 अंक गिरकर 17957 पर वहीं सेंसेक्स 138 अंक गिरकर 60295.26 पर कारोबार करता हुआ नजर आया. बाजार में आईटी क्षेत्र में गिरावट कुछ ज्यादा दिखाई दे रही है. वहीं ऑटो शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान कुछ बढ़त जरूर दिखाई दी है. कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया. Nifty Midcap 100 में कल 1.16 फीसदी और Smallcap 100 में 0.49 फीसदी की तेजी देखने को मिली.


इन IPO में पैसे लगाने का मौका


लैटेंट व्यू एनालिटिक्स का आईपीओ आज खुल गया है और सब्सक्रिप्शन के लिए यह 12 नवंबर तक खुला रहेगा. 600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. वहीं पेटीएम (Paytm) के रिकॉर्ड 18300 करोड़ रुपये के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है. पेटीएम के आईपीओ को निवेशकों की ठंडी प्रतिक्रिया मिली है और दो दिन में अब तक महज 48 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है.


इसके अलावा निवेशकों के पास एक और आईपीओ में पैसे लगाने का मौका है. 9 नवंबर को देश में KFC और पिज्जा हट (Pizza Hut) के रेस्तरां चलाने वाली कंपनी Sapphire Foods का 2073 करोड़ रुपये का आईपीओ खुला था. पहले दिन यह आईपीओ 49 फीसदी सब्सक्राइब हुआ.


कमजोर ग्लोबल संकेत


बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर  नजर आ रहे है.  एशिया और SGX NIFTY पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है. DOW FUTURES भी करीब चौथाई परसेंट नीचे नजर आ रहा है.  महंगाई आंकड़े से पहले कल अमेरिकी बाजार  गिरकर बंद हुए थे.


यहां की गिरावट का असर


अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 9 नवंबर को नास्डाक 0.60 फीसदी यानी 95.82 अंकों की गिरावट के साथ 15886.54 पर बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स में 9 नवंबर के कारोबारी दिन गिरावट रही. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.36 फीसदी, जर्मनी के डीएएक्स में 0.04 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.06 फीसदी की गिरावट रही.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Indigo का खास ऑफर, सिर्फ 1400 रुपये में करें लेह, जम्मू समेत इन सभी शहरों में सफर


Wedding bells: शादियों के सीजन से पहले बाजारों में रौनक, तेजी से हो रही होटलों की बुकिंग, करोड़ों का होगा कारोबार!