नई दिल्ली: कल के कारोबार में 6 हफ्ते के उच्च स्तर तक जाने के बाद आज सोने के दाम कुछ घटे हैं. कल के कारोबार में सोना 29,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा था. वहीं आज सोने में 4 दिनों से जारी तेजी थम गई और इसकी कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 29,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. फुटकर मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम हल्के नीचे आए. हालांकि इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 41,200 रुपये हो गई.



बाजार सूत्रों के मुताबिक मौजूदा स्तर पर गहनों और रिटेल कारोबारियों की मांग में गिरावट आने की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. लेकिन विदेशों में मजबूती के रुख के चलते घाटे पर लगाम लग गई.


दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत का सोना 100-100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,350 रुपये और 29,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले 4 कारोबारी सत्रों में सोने में 750 रुपये की तेजी आई थी. हालांकि सोने की गिन्नी की कीमत 24,300 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुई.


दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 41,200 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 180 रुपये की तेजी के साथ 41,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रख लिए बंद हुई.


देश के महानगरों के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के बंद भाव
दिल्ली में सोना 29,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 41,200 रुपये
मुम्बई में सोना 29,495 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 41,100 रुपये
कोलकाता में सोना 29,410 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 41,230 रुपये


इससे पहले कल दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 6 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा था. सोने की कीमतों में लगातार 4 दिन तेजी जारी थी और कल 200 रुपये की तेजी के साथ 6 हफ्ते के उच्चतम स्तर 29,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा था. हालांकि चांदी कल 300 रुपये की गिरावट के साथ 41,000 रुपये से नीचे 40,950 रुपये प्रति किलो पर आ गई थी.