Dussehra 2022: दशहरा की छुट्टी से पहले शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आया 6 लाख करोड़ रुपये का उछाल!
Festive Season: बाजार में शानदार तेजी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
Share Market Update: बुधवार को दशहरा के त्योहार को लेकर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. बाजार छुट्टी के चलते बंद रहेंगे. लेकिन नवरात्रि के आखिरी दिन निवेशकों की लॉटरी निकल आई. बाजार में शानदार तेजी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
अमेरिकी और दुनिया भर के अन्य देशों के शेयर बाजारों में तेजी के चलते सेंसेक्स में 1277 और निफ्टी में 387 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ. तो निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.57 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 273.84 लाख करोड़ पर जा पहुंचा है. सोमवार को मार्केट कैप घटकर 268.26 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था.
सोमवार के बाद मंगलवार को भी अमेरिकी शेयर बाजार में भारी तेजी है. नैसडैक 3.06 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इससे पहले सोमवार को भी अमेरिकी शेयर बाजार भारी तेजी के साथ बंद हुआ था. जिसका असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला है.
अक्टूबर महीने के पहले दिन भारतीय बाजारों में गिरावट के बावजूद विदेशी निवेशकों ने 590 करोड़ रुपये के स्टॉक्स की खऱीदारी की है. माना जा रहा है कि मंगलवार को भी विदेशी निवेशकों की खरीदारी का सिलसिला जारी रहा है.
ये भी पढ़ें
iPhone Export: चीन के वर्चस्व को चुनौती देगा भारत, दोगुना होगा आईफोन का एक्सपोर्ट
Economic Recession: 50 % सीईओ छंटनी की तैयारी में, 39% ने लगाई हायरिंग पर रोक, सर्वे में खुलासा