ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारतीय कर्मचारियों को विशेष बोनस देगी जो कि 6,300 रुपये तक का होगा. बताया जा रहा है कि ये रकम कंपनी के विदेशों में दिये गये अपने कर्मचारियों के बोनस के बराबर ही है.


दरअसल, कंपनी ने सोमवार को अपने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए इस बात को साझा किया कि वो भारतीय कर्मचारियों को बोनस दे रही है. आपको बता दें, वैश्विक प्रचार अभियान “मेक अमेजन पे” के बीच कंपनी ने इसकी घोषणा की है. अमेजन कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष की माने तो भारतीय परिचालन में काम कर रहें कर्मचारियों को 6,300 रुपये का बोनस दिया जा रहा है. साथ ही पार्ट-टाइम कर्मचारियों को 3,150 रुपये का विशेष बोनस दिया जाएगा.


केवल इन्हें दिया जाएगा बोनस


उन्होंने बताया कि ये बोनस केवल उन्हीं योग्य कर्मचारियों को दिया जाएगा जिन्हें 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2020 के बीच नौकरी पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि मैं कर्चारियों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस कोरोना दौर में लोगों को सेवा देकर अहम भूमिका निभाई है. हम टीम को बोनस देकर उन्हें उनके काम के लिए प्रेरित करते हुए उनका धन्यवाद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


Gold Silver Rate: गोल्ड की चमक बढ़ी या सिल्वर में आई गिरावट? जानें, आज की कीमतों का ताजा अपडेट


मुसलमान को पार्टी का टिकट न देने के BJP नेता के बयान पर भड़के ओवैसी, बताया शर्मनाक