FirstCry IPO: महिंद्रा सपोर्टेड इस रिटेल स्टार्टअप का आ रहा आईपीओ, 600 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी
FirstCry IPO Details: महिंद्रा समूह से समर्थन प्राप्त यह वेंचर चिल्ड्रेनकेयर एंड चिल्ड्रेनवेयर कैटेगरी का काफी लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है. अब इसका आईपीओ लाने की तैयारी चल रही है...
![FirstCry IPO: महिंद्रा सपोर्टेड इस रिटेल स्टार्टअप का आ रहा आईपीओ, 600 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी E commerce company first cry to bring its IPO will try to raise over 600 million dollar FirstCry IPO: महिंद्रा सपोर्टेड इस रिटेल स्टार्टअप का आ रहा आईपीओ, 600 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/a8c4524d244b92ecfb12b5da25285f8c1703065588447685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महिंद्रा समूह के समर्थन वाले फेमस ओम्नीचैनल रिटेल वेंचर फर्स्टक्राई का जल्द ही आईपीओ आ सकता है. चिल्ड्रेनकेयर एंड चिल्ड्रेनवेयर कैटेगरी के सबसे लोकप्रिय रिटेल ब्रांड में से एक फर्स्टक्राई ने आईपीओ के लिए तैयारियां शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में कंपनी बाजार नियामक सेबी के पास अपने आईपीओ का ड्राफ्ट सबमिट कर सकती है. खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है.
पिछले साल आने वाला था आईपीओ
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फर्स्टक्राई जल्दी ही आईपीओ का ड्राफ्ट यानी डीआरएचपी फाइल करने की तैयारी में है. कंपनी ने इससे पहले भी आईपीओ लाने की तैयारियां की थीं, लेकिन बाजार की उथल-पुथल को देखते हुए उसने आईपीओ के फैसले को टाल दिया था. कंपनी पिछले साल ही आईपीओ लाना चाह रही थी, लेकिन उस समय बाजार काफी वोलेटाइल था.
इतना बड़ा हो सकता है आईपीओ साइज
रिपोर्ट के अनुसार, फर्स्टक्राई आईपीओ के जरिए बाजार से 500-600 मिलियन डॉलर तक जुटाने का प्रयास कर सकती है. अभी कंपनी की अनुमानित वैल्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि आईपीओ के समय कंपनी की वैल्यू 4 बिलियन डॉलर के आस-पास रखी जा सकती है.
इसी महीने ड्राफ्ट फाइल होने की उम्मीद
ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से रिटेल बिजनेस में मौजूद कंपनी फर्स्टकंपनी अगले सप्ताह तक आईपीओ का ड्राफ्ट जमा कर सकती है. ईटी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आईपीओ का डीआरएचपी 29 दिसंबर तक सेबी के पास जमा हो सकता है, जबकि कंपनी अपना आईपीओ अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के बाद लेकर आएगी. अगले साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने के अनुमान हैं.
महिंद्रा समूह के पास इतनी हिस्सेदारी
फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी का नाम ब्रेनबीज है. मार्च 2021 के आंकड़ों के अनुसार, ब्रेनबीज में महिंद्रा समूह की महिंद्रा रिटेल के पास 10.48 फीसदी हिस्सेदारी थी. वहीं महिंद्रा इंजीनियरिंग एंड केमिकल प्रोडक्ट्स के पास फर्स्टक्राई की अतिरिक्त 3.11 फीसदी हिस्सेदारी थी.
ये भी पढ़ें: भारत के 200 बिलियन डॉलर पर नई आफत, स्वेज नहर के इस संकट ने उड़ाई निर्यातकों की नींद!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)