ई-कॉमर्स, नई कंपनियों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन आज से
![ई-कॉमर्स, नई कंपनियों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन आज से E Commerce New Companies Ragistration Has Been Started From Today At Gstn Portal ई-कॉमर्स, नई कंपनियों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन आज से](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/22223106/gst-1-580x395-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः जीएसटी लागू होने में बस 5 दिन बाकी हैं और इसके लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में आज जीएसटीएन (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क) पोर्टल नए रजिस्ट्रेशनों के लिए फिर खुलेगा. ई-कॉमर्स कंपनियां और टीडीएस (टैक्स डिडक्टड ऑन सोर्स) काटने वाले आज से खुद का जीएसटी नेटवर्क पर रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे. इसके अलावा मौजूदा एक्साइज और सर्विस टैक्स देने वालो और वैट देने वालों को जीएसटीएन पोर्टल पर ट्रांसफर के लिए एक और मौका मिलेगा, क्योंकि उनके लिए भी रजिस्ट्रेशन आज खुलेगा जो तीन महीने तक जारी रहेगा.
जीएसटीएन पोर्टल आज से रजिस्ट्रेशन के नए आवेदन स्वीकार करेगा. जीएसटीएन ने बयान में कहा है कि जीएसटी प्रैक्टिशनर्स, टीडीएस और ई कॉमर्स परिचालकों के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. नए टैक्स सिस्टम के लिए आईटी आधार उपलब्ध कराने वाली कंपनी जीएसटीएन मौजूदा टैक्सपेयर्स को भी जीएसटी के क्रियान्वयन से पांच दिन पहले ट्रासंफर का मौका देगी.
ध्यान रहे कि कुल 81 लाख करदाताओं में से 65.5 लाख पहले ही इस पोर्टल पर ट्रांसफर हो चुके हैं. जीएसटी व्यवस्था में कारोबार करने के लिए जीएसटीएन पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. कारोबारियों को इस पोर्टल पर हर महीने की सप्लाई का डेटा डालना होगा और रिटर्न फार्म दाखिल करना होगा.
यह पोर्टल आज से जीएसटी प्रोफेशनल्स के रजिस्ट्रेशन के लिए भी खुलेगा. जीएसटीएन पोर्टल 8 नवंबर से 30 अप्रैल तक खुला था. उसके बाद जून में भी इसे मौजूदा टैक्सपेयर्स के नामांकन के लिए 15 दिन खोला गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)