E-Commerce Platform: बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को मिलेगी टक्कर! गूगल के साथ मिलकर काम करेगा ONDC
ONDC: सरकार द्वारा ई-कॉमर्स कंपनी की शुरुआत करने के ऐलान के बाद देश की कई बड़ी टेक कंपनी इस ई-कॉमर्स कंपनी के साथ साझेदारी करने में दिलचस्पी दिखा रही है.
![E-Commerce Platform: बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को मिलेगी टक्कर! गूगल के साथ मिलकर काम करेगा ONDC E-Commerce Platform Open Network for Digital Commerce ONDC join hands with google E-Commerce Platform: बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को मिलेगी टक्कर! गूगल के साथ मिलकर काम करेगा ONDC](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/dcd112fde1d630100e32f51a0cba9bb5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Open Network for Digital Commerce ONDC: देश में पिछले कुछ सालों में इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव के साथ-साथ कई ई-कॉमर्स कंपनियों (E-Commerce Companies) ने भी देश में करोड़ों रुपये की कमाई की है. अमेजन-फ्लिपकार्ट (Amazon-Flipkart) आदि जैसे बड़ी कंपनियां हर साल हजारों करोड़ रुपये का बिजनेस भारत में करती है. ऐसे में अब केंद्र सरकार भी अपना नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-Commerce Platform) शुरू करने वाली है. इस ई-कॉमर्स कंपनी का नाम है नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ओएनडीसी (ONDC) है. इस कंपनी को शुरुआती दौर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा. इसे पहले दिल्ली-NCR, भोपाल, शिलांग और कोयंबटूर में शुरू किया जाएगा. इसमें पहले इन सभी शहरों के 150 रिटेलर्स को जोड़ा जाएगा.
साथ ही ONDC को गूगल से भी जोड़ा जाएगा. ओएनडीसी को शुरू करने के पीछे यह कारण है कि इससे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के मोनोपॉली को खत्म करना और देश के सभी छोटे व्यापारियों को इंटरनेट की मदद से देश की सभी हिस्सों से जोड़ना. इस ई-कॉमर्स कंपनियों की मदद से ओएनडीसी देश के गरीब और मध्यम वर्ग के व्यापारियों की मदद करना चाहती है. इसके साथ ही ओएनडीसी (ONDC) की पहुंच को बढ़ाने के लिए गूगल ने भी इस प्रोग्राम से जुड़ने की इच्छा जताई है.
ONDC से जुड़ सकती हैं कई कंपनी
सरकार द्वारा ई-कॉमर्स कंपनी की शुरुआत करने के ऐलान के बाद देश की कई बड़ी टेक कंपनी इस ई-कॉमर्स कंपनी के साथ साझेदारी करने में दिलचस्पी दिखा रही है. ओएनडीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव टी कोशी ने बताया है कि देश की कई कंपनी ई-कॉमर्स कंपनी के साथ पार्टनरशिप करने की प्लान बना रही है. इसमें सबसे बड़ी कंपनी है गूगल.
ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के बारे में जानें-
ONDC एक ई-कॉमर्स कंपनी है जो देश के ग्रामीण इलाकों के रिटेल व्यापारियों की मदद करेगा और इंटरनेट (Internet) की दुनिया से इन व्यापारियों को जोड़ने में मदद करेगा. इस ई-कॉमर्स कंपनी की मदद से Flipkart-Amazon आदि कंपनियों को टक्कर देने और उनके प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी. बता दें कि इस ई-कॉमर्स कंपनी को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) की मदद से शुरू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Indian Railways Update: 28 और 29 मई को चलने वाली 1050 ट्रेनें कैंसिल, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)