नई दिल्ली: देश के करोड़ों छोटे व्यवसायों के हितों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, व्यापार से व्यापार और व्यापारी से ग्राहक लेनदेन को बढ़ावा देने और लागत को कम करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल 'ई-लाला' जल्द लॉन्च किया जाएगा.
कोरोना लॉकडाउन की वजह से कारोबार में आई भारी गिरावट को देखते हुए ये पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है. लॉकडाउन में इस पोर्टल के माध्यम से सिर्फ जरूरी सामान को ही डिलीवर किया जाएगा. हालांकि इसके बाद सभी सामान इसके जरिए उपलब्ध होगा. इस पोर्टल के आने से अन्य ई-कॉमर्स कंपनी जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जो ग्रॉसरी और दूसरे सामानों की डिलीवरी करती हैं उन्हें चुनौती मिलेगी.
कन्फडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के एक पदाधिकारी ने दावा किया है ई लाला पोर्टल जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. CAIT से करीब 7 करोड़ दुकानदार और 40,000 ट्रेड एसोसिएशन जुड़े हैं. कैट के मुताबिक इस पोर्टल को शुरू करने का मकसद लॉकडाउन के बीच कस्टूमर्स को उनके नजदीकी दुकान से घर तक सामान पहुंचाना है.
ई-लाला पोर्टल के लिए कई उपभोक्ता वितरण संघ और आल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मदद ली गई है. वहीं इसका टेक्नोलॉजी पार्टनर ग्लोबल लिंकर्स है. यह पोर्टल व्यापारियों के लिए मुफ्त होगी लेकिन कस्टूमर्स को इस सर्विस के लिए डिलीवरी चार्ज देना होगा.
ये भी पढ़ें
EPF से पैसा निकालना घाटे का सौदा? 50,000 पर 5.77 लाख की लग सकती है चपत
सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए झटका, सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगाई रोक