E-Shram Card: असंगठित क्षेत्र में करते हैं काम तो जल्द से जल्द करें ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन, जानें इसका आसान तरीका
E-Shram Card Registration: अब तक इस योजना का लाभ 18 करोड़ से ज्यादा मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल (E-Shram Portal Registration) पर कराया है.
![E-Shram Card: असंगठित क्षेत्र में करते हैं काम तो जल्द से जल्द करें ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन, जानें इसका आसान तरीका E-Shram Card Benefits Follow these step by step process for Registration in e-Shram portal E-Shram Card: असंगठित क्षेत्र में करते हैं काम तो जल्द से जल्द करें ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन, जानें इसका आसान तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/63ee252e8515549303c7c77ca7f7bc90_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
E-Shram Card Benefits and Registration: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत के बाद से देश के असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करने वाले लोगों के रोजगार छूट गए . इसके कारण उन्हें अपने घरों को वापस लौटना पड़ा. कोरोना के दौरान सरकार को प्रवासी मजदूरों (Migrant Labour) की मदद करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि सरकार के पास असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का सही डाटा नहीं था. ऐसे में इन लोगों की मदद करने के लिए और ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) की शुरुआत की है.
अब तक इस योजना का लाभ 18 करोड़ से ज्यादा मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल (E-Shram Portal Registration) पर कराया है. इस पोर्टल से संबंधित जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. अगर आप भी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और अभी तक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द से जल्द कराएं. तो चलिए हम आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की पात्रता और तरीके के बारे में बताते-
यह लोग ई-श्रम पोर्टल पर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता हो. सरकार ने पोर्टल पर आवेदन करने के लिए पात्रता के बारे में जानकारी दी है. इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू मजदूर, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, नाई, मोची, बिजली वाला, प्लम्बर आदि सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको ईपीएफओ (EPFO) मेंबर नहीं होने चाहिए. आप किसी सरकारी पेंशनभोगी भी नहीं होने चाहिए.
ई-श्रम से जुड़ना आसान, आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन। #AmritMahotsav #eshram @narendramodi @PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @MyGovHindi @mygovindia @PIBHindi @PIB_India @MIB_Hindi @MIB_India @CSCegov_ @MoRD_GoI @MSDESkillIndia @labour_mp @dtnbwed pic.twitter.com/ishJ2Sjhe2
— DGLW (@DGLabourWelfare) May 18, 2022
ई-श्रमिक कार्ड आवेदन करने का तरीका-
ई-श्रमिक कार्ड के आवेदन का तरीका बहुत आसान है. आप आवेदन ऑनलाइन (Online Registration) भी कर सकते हैं. इसके लिए आप श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करें. इसके बाद आप फॉर्म फिल करें. इसके बाद आप इसे सब्मिट कर दें. आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)