e-Shram Card Benefits: ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेगी मुफ्त कोरोना वैक्सीन, इन जगहों पर दी जाएगी वैक्सीनेशन की सुविधा
e-SHRAM Card: ई-श्रम कार्ड के बहुत से फायदे है. उन्हीं में से एक है श्रमिकों को फ्री वैक्सीन की सुविधा देना. इस कार्ड के जिए कामगार अपने जरिए के ईएसआई हॉस्पिटल में आप फ्री वैक्सीन लगवा सकते हैं.
![e-Shram Card Benefits: ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेगी मुफ्त कोरोना वैक्सीन, इन जगहों पर दी जाएगी वैक्सीनेशन की सुविधा e-Shram Card Benefits Free Corona Vaccination Facility for e-Shram Card holders benefits and eligibility for e shram card e-Shram Card Benefits: ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेगी मुफ्त कोरोना वैक्सीन, इन जगहों पर दी जाएगी वैक्सीनेशन की सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/2d4252bb2902d33bc3b823ca3d0fdb23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
e-SHRAM Card Holders Free Vaccination: सरकार ने देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की है. उन्हीं में से एक है ई-श्रम योजना (e-shram card yojana). कोरोना महामारी शुरू होने के बाद कामगारों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बड़ी संख्या में शहरों में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों ने गांव की तरफ पलायन शुरू कर दिया. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने ई-श्रम योजना (e-shram card yojana) की शुरुआत की. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) में करीब 24 करोड़ मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन (e-shram card Registration) कराया है. सरकार का यह लक्ष्य है कि कम से कम देश में करीब 38 करोड़ श्रमिक इस योजना से जुड़कर इस योजना का लाभ ले सकें.
ई-श्रम कार्ड के बहुत से फायदे हैं. उन्हीं में से एक है श्रमिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन की सुविधा देना. इस कार्ड के जिए कामगार अपने जरिए ईएसआई हॉस्पिटल या नजदीकी वैक्सीन सेंटर में जाकर कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं. इस बात की जानकारी डायरेक्टर जनरल लेबर वेलफेयर (DGLW) द्वारा ट्वीट करके दी है. इस ट्वीट में कहा गया, 'ई-श्रम से जुड़े कामगारों के लिए हो रहा है मुफ्त कोरोना टीकाकरण...आज ही अपने जिले के नियमित 'ईएसआई अस्पताल / डिस्पेंसरी टीका केंद्र' में संपर्क करें...
ई-श्रम से जुड़े कामगारों के लिए हो रहा है मुफ्त कोरोना टीकाकरण..
— DGLW (@DGLabourWelfare) February 7, 2022
आज ही अपने जिले के नामित 'ईएसआई अस्पताल / डिस्पेंसरी टीका केंद्र' में सपर्क करें...@byadavbjp pic.twitter.com/BUJRqerDsI
इस तरह e-Shram पोर्टल पर खुद को करें रजिस्टर-
-आपको बता दें कि कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर सकता है.
-खुद को रजिस्टर करने के लिए आप सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप Register on e-SHRAM के लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को यहां अंकित करें.
-इसके बाद आखिर में Captcha दर्ज करें.
-इसके बाद Send Otp ऑप्शन पर क्लिक करके सारी जानकारी दर्ज करें.
-इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)