e-Shram Card Rules: भारत में एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र से जुड़ी हुई है. ऐसे में इन कामगारों को कई बार बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन सभी परेशानियों को देखते हुए साल 2021 में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने एक बेहद खास योजना की शुरुआत की. इस योजना का नाम है ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) योजना. इस योजना की शुरुआत मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए की गई है. बता दें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देश के 24 करोड़ श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन (e-shram Card Registration) करवा लिया है. सरकार का यह लक्ष्य है कि कम से कम 38 करोड़ श्रमिकों इस योजना से जुड़े और इसका लाभ प्राप्त करें.


ई-श्रम कार्ड योजना में कई तरह के रूल्स है जिनके बारे में आमतौर पर लोगों को पता नहीं होता है. ऐसा ही एक सवाल है कि ई-श्रम कार्ड के रजिस्ट्रेशन कराते वक्त कोई व्यक्ति असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) से जुड़ा हो लेकिन, बाद में वह संगठित क्षेत्र (Organised Sector) से जुड़ जाए तो क्या उसे ई-श्रम कार्ड का फायदा मिलेगा या नहीं. तो चलिए जानते हैं इस सवाल का जवाब.


क्या कहता है नियम?
आपको बता दें कि अगर रजिस्ट्रेशन के बाद असंगठित क्षेत्र का मजदूर संगठित क्षेत्र में चला जाता है तो उसे केवल वहीं फायदे मिलेंगे जो किसी संगठीत क्षेत्र के मजदूरों को मिल सकते हैं. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक ही इस कार्ड का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा संगठित क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति इसका लाभ नहीं उठा सकता है. सरकार ने यह साफ तैर पर बताया है कि सब्जी और फल बेचने वाला व्यक्ति, प्रवासी मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, मछुआरे, नाई, सड़क पर सामान बेचने वाला व्यक्ति, मनरेगा वर्कर्स, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, घर की नौकरानी, कृषि मजदूर आदि जैसे काम करने वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Bank Locker Rules: गहने और कीमती सामान को करना चाहते हैं सिक्योर? बैंक लॉकर है बेस्ट ऑप्शन, ये है इससे जुड़े खास नियम


ई-श्रम कार्ड के लिए इस तरह करें आवेदन
आपको बता दें कि ई-श्रम कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगइन कर आवेदन करें. कार्ड बनवाने के लिए आपको income certificate जमा करना होगा. इसके अलावा आधार नंबर जमा करना होगा.


ये भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्या इस सरकारी योजना का लाभ पति और पत्नी दोनों ले सकते हैं? ये है इसका नियम