e-Shram Card Benefit: देश में बड़ी संख्या में लोग असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करते हैं. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलती है. उन्हीं में से एक ई-श्रम कार्ड योजना (E-Shram Card Yojana) भी है. इस योजना को केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के बाद श्रमिकों के पलायन संकट को देखते हुए शुरू किया था. इस योजना के तहत श्रमिकों को सरकार कई तरह की सुविधाएं देती है.
हर कार्ड होल्डर को 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है. इसके साथ ही श्रम विभाग (Labour Ministry) कई तरह की स्कीम का फायदा भी इन कार्ड होल्डर्स को मिलता है.
कौन कर सकता है अप्लाई
फैक्ट्री, दहाड़ी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, घर में काम करने वाले, रिक्शा चलाने वाले, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले लोग ई-श्रमिक कार्ड का फायदा (E-Shram Card Benefits) उठा सकते हैं. इस कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए.
इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. गौरतलब है कि अब तक पूरे देश के करीब 28 करोड़ लोग इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं और सरकार देश के करीब 38 करोड़ कामगारों को इस योजना से जोड़ना चाहती है.
यह लोग नहीं बनवा सकते हैं कार्ड
जो लोग किसी संगठित क्षेत्र में काम करते हैं और EPFO के खाताधारक हैं तो वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही इनकम टैक्सपेयर्स (Income Tax Payers) भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही एनपीएस/ईपीएफओ के लाभार्थियों को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा.
ई-श्रम योजना के लिए आवेदन का प्रोसेस
- इसके लिए आप ई-श्रम कार्ड eshram.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- इसके बाद Register on eSHRAM के लिंक पर विजिट करें.
- इसके बाद मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद ओटीपी दर्ज करें.
- उसकी सारी डिटेल्स को फिल करें और फॉर्म सब्मिट करें.
- इसके अलावा आप CSC में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करके ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करें.
ई-श्रम योजना के लिए डॉक्यूमेंट्स-
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
ये भी पढ़ें-