e-Shram Card: केंद्र और राज्य सरकार देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है.इन्हीं योजनाओं में से एक योजना का नाम है ई-श्रम पोर्टल. देश में बड़ी संख्या में लोग असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करते हैं. कोरोना महामारी के दौरान दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, फैक्ट्रियों में काम करने वाले, रेड़ी-पटरी चलाने वाले बहुत से श्रमिकों के काम-धंधे पर असर पड़ा.


यह लोग बड़े शहरों को छोड़कर गांवों की ओर वापस जाने को मजबूर हो गए. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए सरकार ने साल 2020 में ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) की शुरुआत की. इस पोर्टल के जरिए सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की मदद कर रही है.


ई-श्रम पोर्टल के जरिए मिलता है यह लाभ
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (e-Shram Portal Registration) करने पर मजदूरों को कई तरह की आर्थिक मदद मिलता है. हर आवेदक को सरकार के द्वारा 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है. अगर किसी मजदूर की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को सरकार द्वारा 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. इसके अलावा विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपये की मदद मिलती है. इसके साथ ही कई राज्य सरकार मजदूरों के खाते में  Direct Benefit के जरिए पैसे ट्रांसफर करते हैं.इसके साथ ही  गर्भवती महिलाओं को भरण पोषण के लिए सरकारी मदद और रहने के लिए मकान की मदद भी दी जाती है.


किस्त का स्टेट इस तरह करें चेक
हाल ही में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मजदूरों के खाते में 1000 रुपये की किस्त डाले हैं. इसके अलावा 500 रुपये की अगली किस्त भी करीब 2 करोड़ कामगारों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. ऐसे में अगर आप अपने खाते में आए पैसे के स्टेटस (Account Status)  को चेक करना चाहते हैं तो आप कई तरीकों से स्टेटस चेक कर सकते हैं.


यह है मोबाइल के जरिए मैसेज से स्टेटस चेक कर सकते हैं. बैंक में जाकर स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप बैंक पासबुक (Bank Passbook Update) अपडेट करा कर या यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए भी अपने अकाउंट को चेक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Elon Musk Buy Twitter: CEO Parag Agrawal को पद से हटाने पर एलन मस्क को देनी होगी बड़ी कीमत, चुकाने होंगे इतने रुपए


Aadhaar Card: घर बैठे असली और नकली आधार कार्ड की करनी है पहचान, UIDAI ने बताया तरीका