E-Shram Card: अगर आपने भी अभी तक नहीं बनवाया ये कार्ड, तो फटाफट आज ही कर दें अप्लाई, जल्द आने वाला है पैसा!
E-Shram Card: ई-श्रम कार्ड (e-shram card benefits) अगर आपने अभी तक नहीं बनवाया है तो जल्दी से बनवा लें. अगर आपके पास में ई-श्रम कार्ड नहीं होगा तो आपको 500 रुपये प्रति माह का फायदा नहीं मिलेगा.
E-Shram Card: ई-श्रम कार्ड (e-shram card benefits) अगर आपने अभी तक नहीं बनवाया है तो जल्दी से बनवा लें. अगर आपके पास में ई-श्रम कार्ड नहीं होगा तो आपको 500 रुपये प्रति माह का फायदा नहीं मिलेगा. देश में केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार सभी वर्गों के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रही है. हाल ही में योगी सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को 500 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
आपको बता दें हाल ही में योगी सरकार ने इन सभी कर्मचारियों के खाते में 500-500 रुपये की 2 किस्ते ट्रांसफर की हैं. इसके अलावा ई-श्रम कार्ड के तहत आपको 2 लाख रुपये का बीमा कवर, घर बनाने के लिए आर्थिक मदद जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. आइए आपको बताते हैं आप इस कार्ड को किस तरह बनवा सकते हैं.
कौन बनवा सकता है ये कार्ड
- इस कार्ड को बनवाने के लिए आपकी उम्र 16 से 59 साल के बीच में होनी चाहिए.
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से इस कार्ड को बनवा सकते हैं.
ये लोग नहीं कर सकते हैं अप्लाई
इसके अलावा जो भी लोग किसी सरकारी स्कीम या फिर पेंशन का फायदा ले रहे हैं तो उनको इसमें शामिल नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही टैक्स देने वाले लोगों को भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है. वहीं, अगर आप सीपीएस/ एनपीएस/ ईपीएफओ/ ईएसआईसी किसी भी स्कीम का फायदा ले रहे हैं तो भी आपको इसमें शामिल नहीं किया जाएगा.
कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अपने फोन में ई-श्रम मोबाइल एप्लीकेशन पर जाना होगा या फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं.
22 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर अब तक 22 करोड़ से ज्यादा कामगरों से रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, यूपी में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या करीब 8 करोड़ हो गई है. यूपी की योगी सरकार ने पिछले महीने इस श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की थी.
यह भी पढ़ें:
Central Government: मोदी सरकार युवाओं को दे रही 25000 रुपये प्रति माह और पक्की नौकरी, फटाफट जानें क्या है प्लान?