देश में एक बहुत बड़ा वर्ग है जो असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) में काम करता है. इस असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान लॉकडाउन (Lockdown) का सबसे पहले मार इन लोगों पर पड़ा. बहुत से मजदूर काम न होने के कारण अपने घरों को पैदल वापस लौटने को मजबूर हो गए. इसके अलावा काम न मिलने पर भी खाने पीने का संकट इन लोगों के सामने खड़ा हो जाता है. ऐसे में केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) इनकी मदद के लिए कई तरह की योजना चलाती है.


इसमें ई-श्रम कार्ड योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) योजना प्रमुख है. ई-श्रम कार्ड योजना (E-Shram Card) के दावारा सरकार श्रमिकों को आर्थिक मदद देने की कोशिश करती है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) में करीब 24 करोड़ मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन (e-shram card Registration) कराया है. सरकार का यह लक्ष्य है कि कम से कम देश में करीब 38 करोड़ श्रमिकों इस योजना से जुड़कर इस योजना का लाभ ले सकें.


इस स्कीम द्वारा मिलने वाले लाभ-
आपको बता दें कि ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन करनाने पर आपको 500 रुपये की सरकार द्वारा आर्थिक मदद मिलती है. इसके अलावा आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और पीएम श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana) के तहत इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy)  भी दी जाती है. किसी श्रमिक के किसी कारण मृत्यु होने पर उसके परिवार को 2 लाख की आर्थिक सहायता मिलती है. वहीं विकलांग होने पर 2 लाख की सहायता और आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख की मदद मिलती है.


इन लोगों को नहीं मिलेगा ई-श्रम कार्ड की अगली किस्त का लाभ
आपको बता दें कि सरकार मजदूरों को समय-समय पर 500 रुपये की आर्थिक मदद (Financial Help) का लाभ भी इस कार्ड द्वारा देती है. अगले कुछ दिनों में इस कार्ड की अगली किस्त जारी होने वाले हैं. अगर आप भी अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द अपने बैंक के खाते का केवाईसी करवा लेना चाहिए.


बिना केवाईसी के पैसे अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होगें. आपको बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद यह पैसे आपके अकाउंट में जल्द से जल्द ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. केवाईसी (KYC) करवाने के लिए आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर बैंक जाएं और उन दोनों को अकाउंट से लिंक करने को बोले. इसके बाद बैंक अकाउंट आधार और पैन को लिंक कर देगा और अपकी कवाईसी का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


आज करने जा रहे हैं ट्रेन में ट्रैवल तो जरूर चेक कर लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने किया 328 ट्रेनों को कैंसिल


मार्च के महीने में कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद! बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट