e-Shram Card के लिए करने वाले हैं अप्लाई तो जान लें इसकी पात्रता, इस तरह आसानी से करें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके फॉर्म फिल कर सकते हैं. इसके साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं.
सरकार देश के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए समय-समय पर अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. इसमें राशन कार्ड योजना, पीएम आवास योजना, पीएम किसान योजना, ई-श्रम कार्ड योजना आदि शामिल है. आज हम आपको ई-श्रम कार्ड योजना के बारे में बताने वाले हैं, जिसके द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सरकार आर्थिक मदद देती है. इस योजना के द्वारा कार्ड धारकों को 2 लाख का बीमा कवर मिलता है.
इसके साथ ही घर बनाने के लिए सरकारी मदद, हर महीने आर्थिक सहायता और श्रम विभाग द्वारा चलाई जाने वाली कई तरह की स्कीम्स का भी लाभ मिलता है. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी पात्रता और रजिस्ट्रेशन करने के तरीके के बारे में जान लें. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
यह लोग ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं-
-इस कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 से 59 साल के बीच में होनी चाहिए.
-असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
-असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग वह हैं जो रोज कमाते और खाते हैं.
-इसमें रेडी पटरी वाले, घर में काम करने वाले लोग, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले लोग आदि ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं.
-किसानों के खेत में काम करने वाले लोग भी ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं.
यह लोग नहीं बना सकते हैं ई-श्रम कार्ड-
-वहीं जो लोग पहले से किसी सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं या किसी प्रकार का पेंशन प्राप्त कर रहे हैं वह ई-श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते हैं.
-इसके साथ ही पीएफ खाता धारक भी इस स्कीम का लाभ पाने के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
-जो लोग इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं वह लोग भी इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकते हैं.
ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट ये है-
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट डिटेल्स
आधार कार्ड
पैन कार्ड
ई-श्रम कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन करने का तरीका-
सरकार आपको इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा देती है. अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके फॉर्म फिल कर सकते हैं. इसके साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर, पोस्ट ऑफिस या स्टेट सेवा केंद्र में जाकर भी ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने आज किया 171 ट्रेनों को कैंसिल, कई ट्रेनें डायवर्ट, चेक करें लिस्ट