E-Shram Portal: बड़ी खुशखबरी! ई-श्रम पोर्टल पर कराया है रजिस्ट्रेशन तो हर महीने 500 रुपये के साथ मिलेंगे पूरे 2 लाख रुपये
E-Shram Portal: केंद्र सरकार ने देश के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कई खास योजनाएं शुरू की हैं. अगर आपने भी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो आपके लिए खुशखबरी है.
E-Shram Portal: केंद्र सरकार ने देश के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कई खास योजनाएं शुरू की हैं. अगर आपने भी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार की ओर से ई-श्रम पोर्टल रजिस्टर्ड लोगों को पूरे 2 लाख रुपये का फायदा दिया जा रहा है.
किन लोगों को मिलेगा फायदा
आपको बता दें ई-श्रम पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 12 डिजिट का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN number) जारी किया जाएगा जो देश के हर एक कोने में मान्य रहेगा जिसे ई श्रम कार्ड (E shram Card) कहा जाता है. देश के लगभग 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
जानें कैसे मिलेगा 2 लाख का फायदा
आपको बता दें इस पोर्टल के तहत सरकार रजिस्टर्ड लाभार्थियों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSMY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) जैसी योजनाओं का भी फायदा मिलेगा. बता दें इन योजनाओं के तहत बीमा कराने पर आपको पूरे 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.
जल्द जारी होगी दूसरी किस्त
आपको बता दें सरकार ने हाल ही में इस स्कीम के तहत 1000 रुपये की राशि करीब 2 करोड़ श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की थी. इसकी अगली किस्त का पैसा भी होली के बाद रजिटर्ड लाभर्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
इन लोगों को मिलेगा योजना का फायदा
इस योजना का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलेगा. इसके अलावा इसमें रिक्शाचालक, रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले जैसे कई तरह के लोगों को शामिल किया गया हैं.
किस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अपने फोन में ई-श्रम मोबाइल एप्लीकेशन पर जाना होगा या फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं.
चेक कर सकते हैं स्टटेस
इसके अलावा इस योजना में आपको 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा. इस स्कीम के जरिए खाताधारकों को पेंशन की सुविधा भी जल्द मिलेगी. इसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है. इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.