नई दिल्ली: हमारे देश में काफी समय पहले से ही ज्वैलरी को मानव समाज के अभिन्न हिस्से को तौर पर जोड़ा गया है. ज्यादातर लोग सोने की ज्वैलरी रखना पसंद करते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो सुरक्षा के नजरिए से इन गोल्ड ज्वैलरी को घर में रखने के बजाए बैंक लॉकर में रखते हैं, जहां उन्हें इनकी सुरक्षा के लिए एक अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ती है.


हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब गोल्ड पर पैसा कमाने के लिए लोगों के लिए एक स्कीम चला रही है. इसके जरिए गोल्ड को लॉकर में रखने के बजाए लोग पैसे कमा सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड से पैसे कमाने के लिए रिवैम्प्ड गोल्ड डिपॉजिट स्कीम चला रहा है.


फिलहाल इस स्कीम को SBI ने तीन कैटेगरी में बांटा है. जिसमें पहली कैटेगरी शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट (STBD) के अनुसार गोल्ड को 1-3 साल के लिए, दूसरी कैटेगरी मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (MTGD) में 5-7 साल के लिए और तीसरी कैटेगरी लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (LTGD) के तहत 12-15 साल के लिए गोल्ड फिक्स्ड कर सकते हैं.


SBI की इस स्कीम के तहत कम से कम 30 ग्राम सोना जमा करना आवश्यक है. वहीं गोल्ड के जमा करने की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है. इस स्कीम के तहत ग्राहक को 995 शुद्धता वाला गोल्ड जमा करना होता है. इस स्कीम के तहत बैंक में गोल्ड जमा करके ब्याज का फायदा लिया जा सकता है.


इसे भी पढ़ेंः
क्या होती है Gratuity और कैसे करते हैं इसे कैलकुलेट, जानिए इसके बारे में सब कुछ


ATM से नहीं निकले पैसे लेकिन खाते से कट गए तो चिंता न करें, 5 दिनों में वापसी वरना रोजाना मिलेगा 100 रुपये का जुर्माना