आज के समय में लोग नौकरी और बिजनेस के अलावा कई तरह से कमाई कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही आइडिया के बारे में बातएंगे, जिससे आप कमाई कर सकते हैं. बता दें नौकरी और बिजनेस के अलावा आप कुछ खास टैलेंट के जरिए भी अच्छा भविष्य देख सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर कई इंफ्लुएंसर्स इस तरह के टैलेंट दिखा कर लोगों का दिल जीत रहे हैं.
टैलेंट से भी कर सकते हैं कमाई
आज हम आपको एक ऐसे ही टैलेंट के बारे में बातएंगे, जिसने कुछ ही समय में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है. सोशल मीडिया स्टार यूसुफ शेख एक ऐसे इनफ्लुएंसर्स, जिसने रिसोर्स के अभाव में भी अपने टैलेंट को गिरने नहीं दिया. उनका सपना है कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत कर इंडिया का नाम रोशन कर सकें.
साइकिल स्टंट में भी बना सकते हैं करियर
बीएमएक्स जेम के सुपरस्टार और डी17 टीम के किंग यूसुफ आज उन तमाम यंगस्टर्स के लिए एक मिसाल बन चुके हैं. बता दें यह बीएमएक्स साइकिल स्टंट में काफी माहिर हैं. इसके साथ ही यह फ्रीस्टाइल बीएमएक्स साइकिल स्टंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं. तो अगर आपकी भी कुछ इस तरह की रुचि है या फिर आप कोई ऐसा टैलेंट रखते हैं तो आने वाले समय में अच्छा करियर बना कर कमाई कर सकते हैं.
काफी दिलचस्प है कहानी
आपको बता दें यूसुफ की कहानी काफी दिलचस्प है, जिसे जानकर आपको काफी प्रेरणा मिलेगी. बता दें इन्हें न्हें बचपन से ही साइकिल स्टंट का शौक था, लेकिन घर की स्थिति ठीक न होने के चलते वह साइकिल नहीं खरीद पाए बाद में पैसे इकट्ठे करके उन्होंने साइकिल खरीदी और अपना प्रैक्टिस शुरू कर दी.
कंपटीशन में लिया हिस्सा
आपको बता दें साल 2012 में इन्होंने बीएमएक्स कंपटीशन में हिस्सा लिया, लेकिन जीत न मिली, जिसके बाद भी इन्होंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी. 2016 में एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एसोसिएशन में उन्होंने इंडियाज फर्स्ट गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब अपने नाम किया.
आपको बता दें आज उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह यहां बीएमएक्स शॉट विडियोज बनाते हैं.
यह भी पढ़ें:
Stock Market: इस हफ्ते आएंगे Fed Reserve के नतीजे, कंपनियों के तिमाही नतीजों का भी दिखेगा असर, जानें कैसा रहेगा बाजार का हाल?
ICICI Bank के लिए अच्छी खबर, कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, जानें कितना बढ़ा नेट प्रॉफिट?