Upcoming IPOs: 5 कंपनियां नवंबर के पहले 15 दिन में अपने आईपीओ (IPO) जारी करने जा रही हैं. इन आईपीओ से कुल मिलाकर 27,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटने की उम्मीद है. इन कंपनियों में पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) और पॉलिसीबाजार (PolicyBazaar) की मूल कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) भी शामिल हैं.
इनके अलावा केएफसी (KFC ) और पिज्जा हट (Pizza Hut) का परिचालन करने वाली सफायर फूड्स इंडिया ( Sapphire Foods India), एसजेएस एंटरप्राइज (SJS Enterprises ) और सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries ) भी अपना आईपीओ ला रही हैं.
वन97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ
डिजिटल फर्म वन97 कम्युनिकेशंस, जो पेटीएम ब्रांड नाम के तहत काम करती है, 8 नवंबर को ₹18,300 करोड़ के आईपीओ के साथ आने के लिए तैयार है. आईपीओ में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) से ₹8,300 करोड़ और ₹10,000 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है.
कंपनी ने ₹2,080-2,150 का एक मूल्य बैंड तय किया है, जिसका अर्थ है कि फर्म का मूल्यांकन ₹1.44 लाख करोड़- ₹1.48 लाख करोड़ है.
पीबी फिनटेक का आईपीओ
पीबी फिनटेक का ₹5,710 करोड़ का आईपीओ, जो ऑनलाइन बीमा प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार और क्रेडिट तुलना पोर्टल पैसाबाजार संचालित करता है, 1-3 नवंबर के दौरान सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगा. इसका मूल्य बैंड ₹940-980 प्रति शेयर है और इसमें ₹3,750 करोड़ मूल्य के इक्विटी शेयरों का एक ताजा इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा लगभग ₹1,960 करोड़ की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.
सफायर फूड्स इंडिया का आईपीओ
सफायर फूड्स इंडिया का तीन दिवसीय आईपीओ 9 नवंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और यह पूरी तरह से प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,75,69,941 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश होगी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैफायर फूड्स के आईपीओ से 1,500-2,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
एसजेएस एंटरप्राइजेज का आईपीओ
एसजेएस एंटरप्राइजेज का ₹800 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह से एवरग्राफ होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड द्वारा ₹710 करोड़ के शेयरों की बिक्री और केए जोसेफ द्वारा ₹90 करोड़ के शेयरों की बिक्री के लिए एक प्रस्ताव है. ₹531-542 प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाला इश्यू 1 नवंबर को खुलेगा और 3 नवंबर को खत्म होगा.
सिगाची इंडस्ट्रीज का आईपीओ
सिगाची इंडस्ट्रीज आईपीओ के माध्यम से 76.95 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी और ₹161-163 प्रति शेयर के प्राइस बैंड के अपर एंड पर ₹125.43 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में हासिल की 210% बढ़त, क्या आप खरीदेंगे?