नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी की. जिसमें एक बार आंध्र प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं उत्तर प्रदेश 10 राज्यों को पछाड़ते हुए दूसरे और तेलंगाना तीसरे पायदान पर रहा है. हालांकि तेलंगाना पिछली बार दूसरे स्थान पर था लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश ने दूसरे स्थान प्राप्त किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा की है.


ये हैं टॉप 10 स्टेट
वहीं अगर पिछली बार की बात करें तो तीसरे नंबर पर काबिज हरियाणा इस बार 16वें पायदान पर जा पहुंचा है. इस लिस्ट में मध्य प्रदेश चौथे, झारखंड पांचवें, छत्तीसगढ़ छठे, हिमाचल प्रदेश सातवें, राजस्थान आठवें, पश्चिम बंगाल नवें और गुजरात दसवीं रैंक पर हैं. इनके अलावा दिल्ली को लिस्ट में 12वां स्थान मिला है. क्षेत्रवार रैंकिंग की बात करें तो उत्तर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, पश्चिम क्षेत्र में मध्य प्रदेश, पूर्वी क्षेत्र में झारखंड, दक्षिण क्षेत्र में आंध्र, केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली और पूर्वोत्तर में असम पहले स्थान पर रहे हैं.


इन आधार पर मिली रैंकिंग
राज्यों को ये रैंकिंग 2015 में शुरू किए गए बिजनस रिफॉर्म एक्शन प्लान के एक्यूशन के बेसिस आधार पर दी गई है. इससे पहले 2015, 2016 और 2017-18 में राज्यों की रैंकिंग जारी की गई थी. बिजनस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2018-19 में 181 रिफॉर्म पॉइंट शामिल हैं जो सूचना तक पहुंच, सिंगल विंडो सिस्टम, लेबर, एनवायरमेंट आदि 45 बिजनस रेग्युलेटरी को कवर करते हैं.


ये है मकसद
इस पूरी प्रक्रिया का मकसद राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना और घरेलू और ग्लोबल इन्वेस्टर्स को अपने राज्य के प्रति आकर्षित करने के लिए बिजनेस के माहौल को बेहतर बनाना है. राज्यों को रैंकिंग कई मानकों मसलन निर्माण परमिट, लेबर रेगुलेशन, एनवायरमेंट रजिस्ट्रेशन, सूचना तक पहुंच, जमीन की उपलब्धता और सिंगल विंडो सिस्टम के आधार पर दी जाती है.


एक बार फिर आंध्र प्रदेश ने मारीज बाजी
इज ऑफ डूइग बिजनेस की रैंकिंग में एक बार फिर से आंध्र प्रदेश अव्वल रहा है. बता दें कि पिछली रैंकिंग जुलाई, 2018 में जारी की गई थी. उस समय भी आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर रहा था. वहीं जब तेलंगाना दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा था.


ये भी पढ़ें


ऑनलाइन ग्रॉसरी रिटेलिंग में छूट की जंग, जियो मार्ट से लेकर अमेजन, फ्लिपकार्ट मैदान में कूदे

भारत बॉन्ड ET की दूसरी सीरीज कितनी फायदेमंद? क्या आपको भी करना चाहिए निवेश