EaseMyTrip: ईज माय ट्रिप को हुई रिकॉर्डतोड़ कमाई, 2.28 अरब रुपये हुआ एबिटा
Nishant Pitti: ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी के सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा कि वह इस प्रदर्शन से खुश हैं. इस वित्त वर्ष में भी कंपनी शानदार प्रदर्शन करेगी.
Nishant Pitti: ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल ईज माय ट्रिप (EaseMyTrip) को वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जबरदस्त कमाई हुई है. कंपनी का एबिटा अब तक के सबसे बड़े आंकड़े 2.28 रुपये को छू गया है. कंपनी के इतिहास में यह कमाई का नया माइलस्टोन है. सालाना आधार पर कंपनी के एबिटा में 19 फीसदी की वृद्धि हुई है. कंपनी रेवेन्यू भी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 32 फीसदी बढ़कर 590 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
होटल, ट्रेन और बस की बुकिंग भी बढ़ी
ईज माय ट्रिप का कारोबार कई सेगमेंट में वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बढ़ा है. कंपनी ने लगभग 1.4 लाख रातों की होटल बुकिंग की. इसमें वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले 39 फीसदी की वृद्धि आई है. इसके अलावा ट्रेन, बस और अन्य सेगमेंट की बुकिंग में भी 53 फीसदी का उछाल आया और यह 2.7 लाख के आंकड़े पर पहुंच गईं. कंपनी के रेवेन्यू में इनका लगभग 8 फीसदी योगदान रहा है. चौथी तिमाही में कंपनी का कुल बुकिंग रेवेन्यू भी बढ़ा है.
2024 के दौरान कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ा
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एबिटा 57.7 करोड़ रुपये रहा है. इसमें सालाना आधार पर लगभग 24 फीसदी का उछाल आया है. इस अवधि में प्रॉफिट बिफोर टैक्स भी 55 करोड़ रुपये रहा है. इसमें भी 24 फीसदी की तेजी आई है. वित्त वर्ष 2024 के दौरान ईज माय ट्रिप का कारोबार लगातार ऊपर गया है. कंपनी ने लगभग 5.2 लाख रातों की होटल बुकिंग की. इसमें वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले 49 फीसदी की वृद्धि आई है. कंपनी के रेवेन्यू में इनका लगभग 9 फीसदी योगदान रहा है. इसके अलावा ट्रेन, बस और अन्य सेगमेंट की बुकिंग में भी 67 फीसदी का उछाल आया और यह 10.4 लाख के आंकड़े पर पहुंच गईं.
सीईओ निशांत पिट्टी ने कंपनी के प्रदर्शन से खुश
कंपनी के सीईओ निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) ने कंपनी के प्रदर्शन पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि हम कस्टमर्स को बेहतरीन सेवाएं आगे भी देते रहेंगे. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष में प्रदर्शन शानदार रहा है. आगे भी हम ऐसा ही प्रदर्शन दोहराएंगे.
ये भी पढ़ें
Housing Sector: सस्ते घरों से दूरी बना रहे बिल्डर, महंगे मकान बनाने पर है फोकस