Indian Railway: रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें! 8 जून तक रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
Cancelled Trains: बिहार जाने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ा है. पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. इसके साथ ही की ट्रेनों को डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है.
East Central Railway Cancelled Trains: रेलवे को देश की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर दिन हजारों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करके अपने घरों को पहुंचते हैं. ऐसे में अगर रेलवे ट्रेनों को कैंसिल कर देता है तो यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आप अगले कुछ दिनों में बिहार (Bihar) की ओर यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने यह जानकारी दी है कि बिहार के समस्तीपुर (Samastipur Division) और सोनपुर डिविजनों (Sonpur Division) ने रेल पटरियों की मरम्मत काम काम चल रहा है. ऐसे में रेलवे ने यहां बड़े ट्रैफिक ब्लॉक का ऐलान किया है.
इस कारण बिहार जाने वाली कई ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है. पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. इसके साथ ही की ट्रेनों को डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेशन (Short Termination) किया गया है. ऐसे में अगर आप भी 8 जून तक बिहार की ओर सफर करने वाले हैं तो अपने ट्रेन के स्टेटस के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. तो चलिए हम आपको उन ट्रेनों के बारे में बताते हैं जिन पर इस रेलवे डायवर्सन का असर पड़ा है-
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
लवे ने ट्रेन नंबर 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस को दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई और 07 जून के लिए कैंसिल कर दिया है. वहीं ट्रेन नंबर 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस को 18 मई,25 मई, 1 जून और 8 जून के के लिए कैंसिल कर दिया है. वहीं ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल को दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई और 8 जून की तारीख के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं इसकी डाउन ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस 20 मई, 27 मई, 3 जून और 10 जून के लिए कैंसिल कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को रेलवे ने किया शॉर्ट टर्मिनेट
ट्रेन नंबर 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस आज के दिन यानी 14 मई को अपनी यात्रा समस्तीपुर से शुरू करेगी. यह जयनगर-समस्तीपुर के बीच में रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 15 मई को चलकर अपनी यात्री समस्तीपुर में ही खत्म करेगी. ट्रेन नंबर 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 17 मई को अपनी यात्रा शुरू करेगी. यह ट्रेन जयनगर और समस्तीपुर के बीच में रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें-
ICICI Bank ने अपने FD की ब्याज दरों में फिर किया इजाफा, ग्राहकों को मिलेगा इतना लाभ!
SBI YONO: स्टेट बैंक जल्द लॉन्च करेगा YONO 2.0, दूसरे बैंक के ग्राहक भी कर सकेंगे इस्तेमाल