Easy Trip Planners Bonus Share: टूर एंड ट्रैवल कंपनी Easy Trip Planners एक बार फिर अपने शेयरधारकों को बड़ी सौगात दी है. कंपनी के एक शेयर के बदले अपने शेयरधारकों को 3 बोनस शेयर देने का एलान किया है. कंपनी के बोर्ड शेयर को दो भागों में विभाजित किए जाने को भी मंजूरी दे दी है. इस खबर के सामने आते ही Easy Trip Planners 6 फीसदी की तेजी के साथ 428 रुपये तक जा पहुंचा. 


निवेशकों को बोनस शेयर
EasyMyTrip.com नाम से ट्रैवल पोर्टल चलाने वाली कंपनी Easy Trip Planners की बोर्ड की बैठक हुई. बोर्ड के फैसलों की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज देते हुए  कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले Easy Trip Planners के शेयर को जो भाग में विभाजिट करने को अपनी मंजूरी दे दी है. यानि शेयर का फेस वैल्यू अब एक रुपये का होगा. साथ ही बोर्ड ने विभाजित हर एक शेयर पर कंपनी 3 बोनस शेयर देगी. यानि अगर किसी निवेशक के पास अभी 100 Easy Trip Planners के शेयर हैं तो शेयर के विभाजन और उसपर बोनस शेयर देने के बाद कुल 600 शेयर हो जायेंगे.  


कंपनी ने कहा है कि 31 मार्च 2022 को हुए मुनाफे के बाद बचे फ्री रिजर्व से बोनस शेयर दिए जायेंगे. और बोर्ड की मंजूरी के दो महीने यानि 8 दिसंबर तक शेयरधारकों को बोनस शेयर अलॉट कर दिए जायेंगे. कंपनी ने अपने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 75 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया है. 


शेयर में शानदार तेजी
इस खबर के सामने आते ही Easy Trip Planners के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ शेयर 428 रुपये पर जा पहुंचा.  अभी Easy Trip Planners का शेयर 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 408.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


मल्टीबैगर स्टॉक 
आपको बता दें मार्च 2021 में Easy Trip Planners का आईपीओ ( Initial Public Offering) आया था. कंपनी का आईपीओ 186-187 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था. आईपीओ को जबरदस्त रेस्पांस मिला था और आईपीओ 160 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ. शेयर ने निवेशकों को लिस्टिंग के बाद से 330 फीसदी का रिटर्न दिया है. इससे पहले भी कंपनी लिस्टिंग के बाद निवेशकों को एक शेयर के बदले में एक शेयर बोनस के तौर पर दे चुकी है. 


ये भी पढ़ें


Digital Rupee: मौजूदा डिजिटल पेमेंट को बदलने की बजाए और बेहतर बनाएगा 'ई-रुपी', जानें RBI ने और क्या कहा


Rupee at Record Low: रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, 82.68 प्रति डॉलर तक नीचे फिसला