Easy Trip Planners Share: ये मल्टीबैगर कंपनी फिर देगी निवेशकों को बोनस शेयर! रॉकेट बना स्टॉक
Easy Trip Planners Share Price Update: इससे पहले भी कंपनी 2022 में निवेशकों को एक शेयर के बदले में एक शेयर बोनस के तौर पर दे चुकी है.
![Easy Trip Planners Share: ये मल्टीबैगर कंपनी फिर देगी निवेशकों को बोनस शेयर! रॉकेट बना स्टॉक Easy Trip Planners Board To Consider Bonus Share And Stock Split On 10th October 2022 Easy Trip Planners Share: ये मल्टीबैगर कंपनी फिर देगी निवेशकों को बोनस शेयर! रॉकेट बना स्टॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/26/522d1b6b3fcc2072c7eb0b9b923c5ec01661491168319314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Easy Trip Planners Share Price: शेयर बाजार पर लिस्टिंग के महज डेढ़ सालों के भीतर लगातार दूसरी बार मल्टीबैगर स्टॉक Easy Trip Planners निवेशकों को सौगात देने की तैयारी में है. कंपनी दिवाली से पहले निवेशकों को बोनस शेयर दे सकती है. EasyMyTrip.com नाम से ट्रैवल पोर्टल चलाने वाली कंपनी Easy Trip Planners ने कहा कि अगले हफ्ते कंपनी के बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने के साथ स्टॉक को विभाजित (Split) करने पर विचार किया जाएगा.
निवेशकों को मिलेगा बोनस शेयर
एक्सचेंज फाइलिंग में Easy Trip Planners ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि 10 अक्टूबर, 2022 को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी जिसमें बोनस शेयर जारी करने के साथ शेयरों को विभाजित करने पर फैसला लिया जाएगा. बोर्ड में इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
शेयर में शानदार तेजी
इस खबर के सामने आते ही Easy Trip Planners के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. करीब 9 फीसदी की तेजी के साथ शेयर 418 रुपये पर ट्रेड करने लगा. फिलहाल Easy Trip Planners का शेयर 7.50 फीसदी की तेजी के साथ 411.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
मल्टीबैगर स्टॉक
आपको बता दें मार्च 2021 में Easy Trip Planners का आईपीओ ( Initial Public Offering) आया था. कंपनी का आईपीओ 186-187 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था. आईपीओ को जबरदस् रेस्पांस मिला था और आईपीओ 160 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ. शेयर ने निवेशकों को लिस्टिंग के बाद से 339 फीसदी का रिटर्न दिया है. इससे पहले भी कंपनी निवेशकों को एक शेयर के बदले में एक शेयर बोनस के तौर पर दे चुकी है.
ये भी पढ़ें
Multibagger Stock: 10 साल में 1100 फीसदी का बंपर रिटर्न देने वालामल्टीबैगर स्टॉक, आगे भी कराएगा कमाई
High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)