पिछले कुछ दिनों से भारत और मालदीव के बीच चीजें कुछ ठीक नहीं चल रही हैं. मालदीव के कुछ मंत्रियों के द्वारा पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. भारत की कई नामचीन हस्तियों समेत बड़ी संख्या में यूजर मालदीव का बहिष्कार करने का पक्ष ले रहे हैं और उसकी जगह देश के ही लक्षद्वीप घूमने की पैरवी कर रहे हैं. इस पूरे विवाद के बीच कइयों को घाटा भी हो रहा है तो कुछ लोगों को फायदा भी हो रहा है.
विवाद के बीच फोकस में ये कंपनी
इस पूरे प्रकरण से फायदा पाने वालों में शेयर बाजार से भी एक नाम शामिल है. यह नाम है ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म ईजमायट्रिप डॉट कॉम का. दरअसल ईजमायट्रिप ने जारी विवाद के बीच कुछ दिनों पहले बताया है कि उसने अपने प्लेटफॉर्म से मालदीव की बुकिंग का ऑप्शन हटा दिया है. कंपनी ने लक्षद्वीप के लिए पैकेज लॉन्च किया है. ईजमायट्रिप इस बात का विभिन्न सोशल मीडिया से जोर-शोर से प्रचार कर रही है और राष्ट्रवाद की बह रही बयार में मौके बना रही है.
आज नुकसान के साथ हुआ बंद
इससे कंपनी के शेयरों को भी खूब फायदा हो रहा है. ईजमायट्रिप डॉट कॉम प्लेटफॉर्म का संचालन ईजी ट्रिप प्लानर्स कंपनी करती है, जो शेयर बाजार में लिस्टेड है. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को इसके भाव में अच्छी गिरावट दर्ज की गई. आज इसका शेयर 4.15 फीसदी गिरकर 49.65 रुपये पर आ गया. हालांकि आज एक दिन की गिरावट को छोड़ दें तो हालिया कुछ दिनों में यह शेयर रॉकेट की तरह ऊपर भागा है.
इस तरह से चढ़ते गया शेयर
इस पूरे सप्ताह में आज की गिरावट के बाद भी यह शेयर 17.51 फीसदी के फायदे में है. गुरुवार को यह शेयर 56.40 रुपये के 52 सप्ताह के अपने नए उच्च स्तर तक पहुंच गया था. विवाद शुरू होने से पहले यह शेयर अपने 52-वीक लो 37 रुपये के पास ट्रेड कर रहा था. इसका मतलब हुआ कि लक्षद्वीप और मालदीव के बीच छिड़े विवाद में यह शेयर 52 फीसदी तक ऊपर भागा है.
इतना बड़ा है कंपनी का साइज
ईजी ट्रिप प्लानर्स दिल्ली मुख्यालय वाली कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2008 में हुई थी. निशांत पित्ती और रिकांत पित्ती इसके को-फाउंडर्स हैं. इस कंपनी की सब्सिडियरीज में ईजमायट्रिप के अलावा ग्लेगो इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड और मोर भी शामिल हैं. कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या अभी करीब 750 है. फिलहाल कंपनी का एमकैप 8,620 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: 100 साल से ज्यादा पुराना है बाजार का डॉव सिद्धांत, लेकिन आज भी बाजार में पैसा कमाने में मददगार!