Upcoming IPO: अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी (SEBI) ने दो कंपनियों के आईपीओ (New IPO) को अपनी मंजूरी दे दी है. यह कंपनियां है एबिक्सकैश लिमिटेड (Ebixcash Ltd) और सर्वाइवल टेक्नोलॉजीज (Survival Technologies). दोनों कंपनियों मिलकर कुल 7,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली हैं.
सेबी ने इन आईपीओ के बारे में बयान जारी करके बताया है कि इन दोनों कंपनियों ने सेबी के पास इनीशियल ऑफरिंग के लिए पहली बार दस्तावेज मार्च 2022 से दिसंबर 2022 के बीच जमा करवाए थे. इसके बाद सेबी ने 10 अप्रैल, 2023 को दोनों कंपनी को आईपीओ के लिए अपने ऑब्जर्वेशन दे दिया. आईपीओ लाने के लिए किसी भी कंपनी के पास ऑब्जर्वेशन लेटर होना आवश्यक होता है.
एबिक्सकैश लिमिटेड के आईपीओ के बारे में जानें-
सेबी के पास जमा कराए गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक एबिक्सकैश अमेरिकी शेयर मार्केट नैस्डैक (Nasdeq) में लिस्टेड है. सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेज के मुताबिक कंपनी आईपीओ (Ebixcash Ltd IPO) के जरिए 6000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ में कंपनी ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) के जरिए शेयर की बिक्री नहीं करेगी. केवल नए शेयरों के जरिए ही पूरी राशि जुटाई जाएगी. इस आईपीओ के जरिए मिली रकम से कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करेगी. इसके साथ ही कंपनी अपने सामान्य जरूरतों और कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करेगी.
सर्वाइवल टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के डिटेल्स-
वहीं सर्वाइवल टेक्नोलॉजीज (Survival Technologies IPO) ने जो सेबी के पास डॉक्यूमेंट्स जमा करवाए उसके अनुसार कंपनी आईपीओ के जरिए कुल 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए 800 करोड़ रुपये का शेयर जारी करेगी. कंपनी इन पैसों से अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करेगी. दोनों ही कंपनियों के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-