Ebixcash IPO: नैसडैक पर लिस्टेड कंपनी Ebix Inc की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी Ebixcash को शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. सेबी के पास दाखिल किए ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक Ebixcash आईपीओ के जरिए बाजार से 6000 करोड़ रुपये जुटा सकती है. 


Ebixcash नए शेयर्स जारी कर आईपीओ में रकम जुटाएगी. ऑफर फॉर सेल के जरिए कोई रकम नहीं जुटाया जाएगा. यानि कंपनी के प्रमोटर निवेशक अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे. आईपीओ के जरिए जुटाने जाने वाले रकम का इस्तेमाल कंपनी की सब्सिडियरी Ebix ट्रैवल्स और EbixCash वर्ल्ड मनी के वर्किंग कैपिटल जरुरतों के फंडिंग पर खर्च करेगी.  EbixCash इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल के जरिए बी2सी , बी2बी और फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में डिजिटल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराती है. कंपनी पेमेंट सोल्युशन, ट्रैवल, फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी, बीपीओ सर्विसेज, और स्टार्टअप्स के क्षेत्र में कार्यरत है. सेबी से मंजूरी मिलने के बाद EbixCash कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराने में जुट गई है. कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. 


EbixCash को 2020-21 में 4152.5 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 230 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था . मोतिलाल ओसवाल इवेंस्टमेंट एडवाइजर्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, यस सिक्योरिटिज आईपीओ के मर्चेंट बैंकर्स है.  EbixCash का फॉरेक्स ऑपरेशन देश में 20 इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर मौजूद है जिसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता शामिल है. इसी वर्ष EbixCash ने कहा था कि कंपनी विदेशी नागरिकों को यूपीआई (Unified Payments Interface) ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध कराएगी जो जी-20 बैठक में शामिल होने के लिए भारत आने वाले हैं. 


सेबी ने सर्वाइवल टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को भी मंजूरी दे दी है. कंपनी आईपीओ के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है जिसमें 200 करोड़ नए शेयर्स जारी कर और 800 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर्स बेचकर जुटाएगी. आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम में 175 करोड़ रुपये कॉरपोरेट जरुरतों को ऊपर खर्च किया जाएगा. कंपनी स्पेशयालिटी केमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग करती है .  


ये भी पढ़ें 


Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जलवा! हर बड़ा ब्रांड तरसता था एंडोर्समेंट के लिए