IT Stock On Fire: भारतीय शेयर बाजार ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. बीएसई सेंसेक्स इसी हफ्ते 3 जून 2024 के रिकॉर्ड हाई को पार करते हुए आज के ट्रेड में 76,795.31 प्वाइंट्स के नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. भारतीय बाजार में इस तेजी का क्रेडिट जाता है आईटी सेक्टर के स्टॉक्स को. हफ्ते के आखिरी सेशन में आईटी स्टॉक्स में निवेशकों की ओर भारी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी का आईटी स्टॉक्स का इंडेक्स 1146 अंक या 3.37 फीसदी के उछाल के साथ 35,170 अंकों पर क्लोज हुआ है.
आईटी शेयरों की बढ़ी चमक
आईटी स्टॉक्स में सबसे बड़ी तेजी रही विप्रो के स्टॉक में जिसका शेयर 5.11 फीसदी के साथ उछाल के साथ 484.55 रुपये पर क्लोज हुआ है. इसेक अलावा टेक महिंद्रा 4.57 फीसदी, पर्सिसटेंट सिस्टम्स 4.22 फीसदी, कोफोर्ज लिमिटेड 4.19 फीसदी, इंफोसिस 4.17 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री 3.69 फीसदी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी 2.51 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा मास्टेक 8.18 फीसदी, Cyient 6.60 फीसदी, बिरलासॉफ्ट 4.89 फीसदी, इंटलेक्ट डिजाइन 3.68 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है.
ECB के ब्याज दर घटाने के बाद दौड़े स्टॉक्स
साल 2020 के बाद आईटी इंडेक्स के लिए ये हफ्ता बेहद शानदार रहा है. मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब बाजार धड़ाम गिरा तो आईटी स्टॉक्स जिसे डिफेंसिव सेक्टर भी माना जाता है उसके शेयर मजबूती के साथ टिके रहे. लेकिन अब आईटी स्टॉक्स में तेजी का कारण यूरोपियन सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों में कटौती का फैसला है. गुरुवार को यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने पांच सालों यानि 2019 के बाद पहली बार ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी घटाने का फैसला किया है. इसके बाद ये माना जा रहा है कि ब्याज दरों में कमी का सिलसिला शुरू हो सकता है. आने वाले दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के भी ब्याज दरों में कटौती किए जाने की संभावना है. देश की आईटी कंपनियों के लिए अमेरिका बेहद मायने रखता है. यही वजह है कि आईटी स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
RBI: डिजिटल पेमेंट में फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए आरबीआई ने चला दांव, ये कदम रिस्क से बचाएगा