Pakistan Economic crisis: पाकिस्तान की मुश्किलें हर रोज बढ़ती जा रही है. यहां महंगाई स्तर अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में मई में इन्फ्लेशन रेट 38% पर पहुंच गई है, जो श्रीलंका को पीछे छोड़ते हुए एशिया में सबसे अधिक इन्फ्लेशन रेट दर्ज की गई. श्रीलंका में इन्फ्लेशन रेट घटकर फिलहाल 25.2 फीसदी पर आ गई है. इतनी खराब स्थिति के कारण पाकिस्तान की शहबाज सरकार आईएमएफ (IMF) की शर्तों को पूरा करने में असमर्थ दिख रही है.
पाकिस्तान पर मंडरा रहा डिफॉल्ट होने का खतरा
जून के अंत में आईएमएफ की फाइनेंस फंडिंग का प्रोग्राम खत्म होने वाला है. इस वजह से पाकिस्तान के ऊपर डिफॉल्ट होने का खतरा मंडरा रहा है. भारत की मौजूदा इन्फ्लेशन रेट 4.7% है, जो अक्टूबर 2021 के बाद सबसे कम है. इसके अलावा भारत में फूड इन्फ्लेशन रेट 3.8% है. वहीं इसके विपरीत पाकिस्तान की फूड इन्फ्लेशन रेट मई में बढ़कर 48.7% हो गई, जो अप्रैल में 48.1% थी.
आईएमएफ मिशन के प्रमुख नाथन पोर्टर ने कहा कि पाकिस्तान सरकार और आईएमएफ के बीच बातचीत कठिन हो गई है. पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर उन्होंने उम्मीद जताई कि कानून का पालन करते हुए पाकिस्तान इसे सुलझा लेगा. आईएमएफ मिशन के प्रमुख नाथन पोर्टर के बयान की पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कड़ी आलोचना की. उन्होंने इसे पाकिस्तान के राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप करना बताया.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने जताई नाराजगी
मंत्री आसिफ ने पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर का कर्ज मुहैया कराने के बजाय पाकिस्तान के आंतरिक राजनीति पर टिप्पणी करने को लेकर पोर्टर पर नाराजगी जताई. राजनीतिक गतिविधियों के चलते पाकिस्तान इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना रहा है. बीते 9 मई को पीटीआई पार्टी के नेता इमरान खान के समर्थकों के द्वारा पाकिस्तान के अलग-अलग जगहों पर हिंसा की गई थी. पाकिस्तान में हालात इतने बुरे हो गए थे कि बीते 9 मई को पीटीआई पार्टी के समर्थकों ने प्रभावशाली लाहौर कॉर्प्स कमांडर के घर में आग लगा दी थी, जिसके सेना ने खुद आंतरिक विभाजन के संकेत दिए थे.
ये भी पढ़ें:
Adani Fund Raise: 3.5 बिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी, इन कंपनियों के शेयर बेचने वाले हैं गौतम अडानी