Economic Survey 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में ने बजट से ठीक पहले यानी 22 जुलाई को संसद में प्री-बजट डॉक्यूमेंट यानी इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. संसद के बजट सत्र से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह देश के लिए बेहद गर्व का मौका है क्योंकि पिछले 60 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई सरकार लगातार तीसरे बार सत्ता में आई है. ऐसे में 'मैं लोगों को यह पूरा भरोसा देना चाहूंगा कि हम अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस बजट को पेश करने जा रहे हैं.' पीएम मोदी ने आने वाले बजट को 'अमृत काल' के लिए महत्वपूर्ण बजट करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बजट हमारे लक्ष्य यानी 'विकसित भारत' को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा.
इन छह क्षेत्रों में देना होगा सबसे ज्यादा ध्यान-इकोनॉमिक सर्वे
इकोनॉमिक सर्वे में अमृत काल में विकास करने के लिए कुल छह सेक्टरों पर प्रमुख रूप से ध्यान देने को कहा गया है. जानते हैं इस बारे में.
1. इस सर्वे में निजी निवेश को बढ़ाने पर जोर दिया गया है. देश में प्राइवेट सेक्टर निवेश में बढ़त के साथ देश की आर्थिक तरक्की में भी तेजी आएगी.
2. इस इकोनॉमिक सर्वे में MSME सेक्टर की ग्रोथ और विस्तार पर खास जोर देने की जरूरत को चिह्नित किया गया है.
3. इस इकोनॉमिक सर्वे में कृषि को देश की तीसरी इंजन के रूप में बताया गया है. ऐसे में सरकार को कृषि की क्षमता को पहचान कर उसकी नीतिगत बाधाओं को दूर करने के लिए कहा गया है.
4. इस सर्वे में भारत हरित परिवर्तन के लिए ज्यादा से ज्यादा फाइनेंस की जरूरत को भी बताया गया है.
5. देश में शिक्षा और रोजगार के बीच एक बड़ा अंतर है. इस इकोनॉमिक सर्वे से यह बात सामने आई है. ऐसे में सरकार को इस अंतर को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है.
6. इस सर्वे में राज्यों की क्षमता को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है. इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार देश की विकास गति को बढ़ाने के लिए राज्यों की क्षमता और सामर्थ्य को बढ़ाने की आवश्यकता है.
वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी 6.5-7 फीसदी रहने का अनुमान
इस इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि भारत की जीडीपी 6.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी के बीच रहने की संभावना है. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में महंगाई 4.5 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं वित्त वर्ष 2025-26 में यह घटकर 4.1 फीसदी रहने का अनुमान है.
23 जुलाई को पेश होगा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए अपना पहला बजट पेश करेंगी. यह बजट वित्त वर्ष 2024-25 के लिए होगा. वह लगातार सातवीं बार आम बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बनने जा रही हैं. यह बजट मंगलवार सुबह 11 बजे संसद में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-