नई दिल्लीः आने वाले दिनों में कैश की किल्लत घट सकती है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि 2-4 हफ्ते में 500 के ज्यादा नोट आएंगे. रिजर्व बैंक का भी दावा है कि कैश की किल्लत दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन कैश निकालने की सीमा बढ़ाने पर अभी फैसला नहीं हुआ है. शक्तिकांता दास ने आज भरोसा दिलाते हुए कहा- 500 के नए नोट ज्यादा संख्या में अगले 3-4 हफ्तों में आ जाएंगे. इसके बाद लोगों की दिक्कतें कम होंगी. इसके अलावा आज आरबीआई ने भी नोटबंदी से जुड़ी कई अहम बातें की हैं जिनके जरिए आपको आने वाले समय में राहत मिल सकती है.
- आरबीआई ने बताया कि 4 लाख नए नोटों को जारी किया है जिसके जरिए लोगों को कैश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
- इसके अलावा पिछले 2 हफ्तों में आरबीआई ने देश के ज्यादातर हिस्सों में एटीएम को नए नोटों के लिए तैयार करने का काम पूरा किया है जिससे कैश की स्थिति में काफी सुधार आया हैं.
- आरबीआई बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने बताया कि 6 दिसंबर तक 500 और 1000 के साढ़े ग्यारह लाख करोड़ वापस लिए जा चुके हैं.
- अब तक चार लाख करोड़ के नए नोट जारी किए गए हैं. 8 नवंबर के दिन देश में करीब 15 लाख करोड़ के 500 और 1000 के पुराने नोट थे.
- 1000 रुपए का नया नोट लाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
- लोगों को राहत देने के लिए आरबीआई महात्मा गांधी-2005 सीरीज के तहत जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इसमें वर्तमान गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और इस पर मुद्रण का साल 2016 दर्ज होगा.
- गांवों में भी आरबीआई कैश पहुंचाने के लिए बड़ी व्यवस्था करने का निर्देश जारी कर चुका है जिससे लोगों को ग्रामीण इलाकों में पैसे की किल्लत ना हो.
- इसके अलावा एटीएम की लाइनों में बुजुर्गों, विकलांग के लिए व्यवस्था करने का आदेश पिछले महीने ही जारी किया गया था.