7th Pay Commission News Today: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आखिरकार बड़ी खुशखबरी आ गई है. 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में कितना इजाफा होगा, ये पता चल गया है. महंगाई के आंकड़े (Inflation index) आ गए हैं. बड़ी बात ये है कि अभी तक महंगाई (Inflation) के आंकड़ों से लग रहा था कि केंद्रीय कर्मचारियों का DA 3 या 4 प्रतिशत बढ़ेगा. लेकिन, अब तेजी से बढ़ते इंडेक्स ने इशारा दिया है कि इसमें 5 प्रतिशत का भी उछाल आ सकता है.


इसके लिए मई 2022 के आने वाले महंगाई के आंकड़े को देखना होगा. हालांकि, अप्रैल 2022 के लिए जो AICPI इंडेक्स के नंबर्स आए हैं उससे साफ है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में कम से कम 4 प्रतिशत का इजाफा होना तय है.


कितना रहा AICPI इंडेक्स?


अप्रैल 2022 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. इसमें 1.7 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है. अप्रैल में इंडेक्स का कुल नंबर 127.7 रहा है. मार्च में महंगाई का आंकड़ा 126 पर था. फरवरी के नंबर्स से देखें तो अप्रैल तक इंडेक्स 2.7 प्वाइंट चढ़ चुका है. महंगाई भत्ते (DA Hike news) में इजाफा इन्हीं नंबर्स के आधार पर होता है. इंडेक्स महंगाई की चाल के हिसाब से चलता रपहता है. अगर इसमें इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी महंगाई भत्ता बढ़ता ही है.


केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में अगर 4 प्रतिशत का इजाफा होता है तो ये 38 प्रतिशत पहुंच जाएगा. इससे उनकी सैलरी में भी अच्छा खासा उछाल आएगा. 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 38 प्रतिशत हो जाएगा. अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 8640 रुपए होगा.


न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन



  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी              18,000 रुपए

  2. मौजूदा महंगाई भत्ता (34 प्रतिशत)    6120 रुपए प्रति माह

  3. नया महंगाई भत्ता (38 प्रतिशत)        6840 रुपए प्रति माह

  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                6840- 6120 = 720 रुपए प्रति माह

  5. सालाना सैलरी में इजाफा                720X12= 8640 रुपए


अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन



  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी               56900 रुपए

  2. नया महंगाई भत्ता (34 प्रतिशत)         19346 रुपए माह

  3. अबतक महंगाई भत्ता (31 प्रतिशत)    21622 रुपए प्रति माह

  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                 21622-19346= 2276 रुपए प्रति माह

  5. सालाना सैलरी में इजाफा                  2276 X12= 27,312 रुपए


लेबर मिनिस्ट्री जारी करती है आंकड़े


अगले महंगाई भत्ते का ऐलान जुलाई के बाद ही होगा. इससे पहले AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से अंदाजा लगता है कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. इंडेक्स में फरवरी के बाद से लगातार उछाल आ रहा है. ऐसे में DA Hike 4 प्रतिशत होना तय लग रहा है. All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों (Retail Prices) के आधार पर लिए हैं. इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. AICPI हर महीने की आखिरी कामकाजी दिन को जारी किया जाता है.


ये भी पढ़ें


Aether Industries IPO एथर इंडस्ट्रीज की स्टॉक एक्सचेंज पर जबरदस्त लिस्टिंग, 21 प्रतिशत की तेजी के साथ शेयर कर रहा ट्रेड


Service Charge: होटल और रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज पर सख्त हुई सरकार, उपभोक्ता विभाग ने स्टेकहोल्डर्स के साथ की ये अहम बैठक