सरकार ने रेफ्रिजरेंट्स वाले एयर कंडीशनर के आयात पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार देश में मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर जरूरी आयात रोकने के लिए यह कदम उठाया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय के एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रेफ्रिजरेंट्स वाले एयर कंडीशनर की आयात नीति में बदलाव किया गया है. अब इसे प्रतिबंधात्मक सूची में डाल दिया गया है. सरकार ने जून में कार, बसों और मोटरसाइकिल में इस्तेमाल होने वाले होने वाले न्यूमैटिक टायर के आयात पर पाबंदी लगा दी थी. इसके बाद कलर टीवी के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया था.


40 हजार करोड़ रुपये का है भारत का एयरकंडीशनर बाजार 


भारत में एंयरकंडीशनर का बाजार लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का है.  कलर टीवी की तरह ही एयरकंडीशनर का ज्यादातर हिस्सा आयात होता है. एसी के लिए भारत अपनी जरूरत का 28 फीसदी से अधिक आयात चीन से करता है. कई मामलों में तो एसी के 85 से 100 फीसदी कम्पोनेंट आयात किए जाते हैं. जुलाई महीने में भारत सरकार ने रंगीन टीवी सेट के आयात पर बैन लगा दिया था. चीन से बड़े पैमाने पर कलर टीवी भारत मंगाए जाते थे, लेकिन सरकार ने जुलाई में रंगीन टीवी सेट के आयात पर बैन लगा दिया था.


चीन और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से होता है ज्यादा आयात 


चीन से बड़े पैमाने पर कलर टीवी भारत मंगाए जाते रहे हैं लेकिन सरकार ने इस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दिया है. भारत में एसी का आयात चीन, थाइलैंड, मलेशिया और जापान समेत करीब 30 देशों से किया जाता है. इसमें चीन और थाइलैंड की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है, करीब 300 कंपनियां एसी का आयात करती हैं. लेकिन सीमा पर चीन के साथ तनाव के बाद सरकार ने इसके आयात को रोकने का फैसला किया है. देश में एयरकंडीशनर का बाजार 40 हजार करोड़ रुपये का है. इसमें चीन की हिस्सेदारी लगभग 12  हजार करोड़ रुपये की है.


अमेजन और फ्लिपकार्ट पर नियम तोड़ने का आरोप, सरकार ने जारी किया नोटिस


फेस्टिवल सीजन ने गाड़ियों की बिक्री को दी रफ्तार, सितंबर में ज्यादा बिकी कारें और दोपहिया वाहन