मंदी के बावजूद त्योहारी सीजन में टीवी, फ्रिज और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री की उम्मीद बढ़ी
उद्योग संगठन सीईएमए का कहना है कि त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री के संकेत ओणम में मिल चुके हैं. पिछले कुछ महीनों में इन चीजों की बिक्री में इजाफा दर्ज हुआ है.
![मंदी के बावजूद त्योहारी सीजन में टीवी, फ्रिज और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री की उम्मीद बढ़ी Amid slowdow hope for consumer durables, sales may increase in festival season मंदी के बावजूद त्योहारी सीजन में टीवी, फ्रिज और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री की उम्मीद बढ़ी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/22113534/7note-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद इस त्योहारी सीजन में कंज्यमूर इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसज की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. घरेलू काम के लिए कर्मियों की कमी और वर्क फ्रॉम होम की वजह से घरेलू काम में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स और किचन अप्लायंस की बिक्री में खासा इजाफा देखने को मिल सकता है.
त्योहारी सीजन के लिए अच्छे संकेत
उद्योग संगठन सीईएमए का कहना है कि त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री के संकेत ओणम में मिल चुके हैं. पिछले कुछ महीनों में इन चीजों की बिक्री में इजाफा दर्ज हुआ है. आगे भी वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, डिश वॉशर, रेफ्रिजरेटर जैसे उपकरणों की बिक्री बढ़ने वाली है. उद्योग संगठनों को उम्मीद है कि बिक्री बढ़ेगी लेकिन रिटेलर सतर्क हैं. इसलिए वे ज्यादा स्टॉक नहीं रखना चाहते.
उद्योग संगठन में उत्साह लेकिन रिटेलर सतर्क
खुदरा दुकानदारों का कहना है कि कंपनियां पैसे की कमी और दूसरी चुनौतियों की वजह से आक्रामक विज्ञापन कैंपेन नहीं चला रही हैं. इस वजह से बिक्री पर फर्क पड़ सकता है. हालांकि घर से काम करने की वजह से उपभोक्ताओं के बीच लैपटॉप, घरेलू ऑडियो और दूसरे पर्सनल गैजेट की मांग बढ़ी है. वैसे सीआईआई कहना है बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स में सुधार आ रहा है. इसका कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की बिक्री पर सकारात्मक असर हो सकता है.
सीआईआई का बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स जुलाई-सितंबर के दौरान बढ़ कर 50.3 के स्तर पर पहुंच गया है. सीआईआई का बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स अप्रैल-जून तिमाही में अपने निचले स्तर 41.0 पर आ गया था.
फूड कंपनियों के लिए हालात बदले, लॉकडाउन में कमाने वाली कंपनियों की मांग में कमी शुरू
गूगल पे-वीजा ने मिलाया हाथ, कार्ड बेस्ड पेमेंट पर स्वाइप किए बिना यूजर्स कर पाएंगे पेमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)