तीन चीनी बैंकों ने कहा है कि वे अनिल अंबानी को दिए गए 5,306 करोड़ रुपये के लोन की वसूली के लिए हर संभव कानूनी रास्ता अपनाएंगे. ब्रिटेन की एक अदालत ने हाल में अनिल अंबानी को जब यह कर्ज लौटाने को कहा था तो उन्होंने कहा था कि वह कोई विलासितापूर्ण जीवन नहीं जीते. उनके पास अब सिर्फ एक कार है और वकीलों की फीस चुकाने के लिए वह अपनी सारी ज्वैलरी बेच चुके हैं.



हालांकि शुक्रवार को इस सुनवाई के बाद चीन के इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना और चाइना डेवलपमेंट बैंक ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि वे सुनवाई के दौरान अनिल अंबानी से की गई पूछताछ की सभी जानकारियों का इस्तेमाल कर कर्ज वसूली का हर कानूनी तरीका अपनाएंगे.


अनिल के खिलाफ चल रहा है ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा


चाइनीज बैंकों ने कर्ज न चुकाने पर अनिल अंबानी के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा किया था. अंबानी पर ब्याज समेत पांच हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कर्ज है. अंबानी इसके पर्सनल गारंटर हैं. सुनवाई के दौरान चाइनीज बैंकों के वकील अनिल अंबानी से पूछा कि क्या वे अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी के घर में बिना किराया दिए रह रहे हैं, इस पर अनिल अंबानी ने हां कहा.


अनिल अंबानी ने कहा, मेरे पास सिर्फ एक कार


अनिल अंबानी ने अदालत में कहा था उनके खर्चे बहुत कम हैं और इसे उनकी पत्नी और उनका परिवार उठाता है. मेरे पास सिर्फ एक कार है. अपने वकीलों को फीस देने के लिए मुझे अपने परिवार की ज्वैलरी बेचनी पड़ी. मुझे अपनी दूसरी संपत्तियां भी बेचनी पड़ सकती है.  पिछले दिनों हाई कोर्ट ने उनसे अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए शपथ पत्र दाखिल करने के लिए कहा था. उनके प्रवक्ता ने कहा कि अनिल अंबानी साधारण रुचियों वाले सीधे-सादे इंसान हैं. कहा जा रहा कि वे विलासितापूर्ण जीवन जी रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है.


रत्नागिरी प्रोजेक्ट से नहीं हटेगी सऊदी अरामको, कहा- मजबूत है इसकी बुनियाद


ई-रिटेल में अब अमेजन, अंबानी और फ्ल्पिकार्ट को टक्कर देने उतरेगा टाटा ग्रुप