कोविड-19 जहां कई कंपनियों के लिए आफत साबित हुआ वहीं कुछ कंपनियों का बिजनेस इसे चमका दिया है. एडटेक कंपनियां यानी ऑनलाइन एजुकेशन से जुड़ी कंपनियों में अब एक नया विश्वास दिख रहा है. इसकी वजह है उनका रेवेन्यू और यूजर बेस दोनों में इजाफा. अब ये कंपनियां तेजी से अपना विस्तार करने का प्लान बना रही हैं.Upgrad और Toppr जैसी कंपनियां ने इस साल के अंत तक अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुना करने जा रही हैं. Upgrad अपने कर्मचारियों की संख्या 1000 करने जा रही है जबकि Toppr इसे 1500 तक ले जाना चाहती है. सिंपली लर्न और वेदांतु जैसी कंपनियां अगले आठ महीनों में अपने कर्मचरियों की संख्या बढ़ा कर 2000 तक करना चाहती है.
रेवेन्यू में भारी इजाफा
इन कंपनियों के रेवेन्यू और यूजर बेस में लॉकडाउन के बाद 80 फीसदी तक इजाफा हुआ है. चूंकि अभी शिक्षण संस्थानों के खुलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है इसलिए ऑनलाइन क्लास करने वालों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है. इन कंपनियों के सभी विभागों में भर्तियां हो रही हैं. लीडरशिप रोल से लेकर सेल्स, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग सभी विभागों में भर्तियां हो रही हैं. मांग बढ़ने से ऑनलाइन एजुकेश कंपनियों में भर्तियां काफी बढ़ रही हैं. वेदांतु का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ा है. सूत्रों के मुताबिक इसके रेवेन्यू में 80 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है.
वेदांतु के फिलहाल देहरादून, लुधियाना, रोहतक और सूरत में कर्मचारी हैं. कंपनी इस साल के अंत तक अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा कर 1500 करना चाहती है. सिंपली लर्न में 1000 कर्मचारी हैं और यह 300 से 500 और कर्मचारियों की भर्ती करना चाहती है. सिंपली लर्न, वेदांतु और टॉपर जैसी कंपनियों ने लॉकडाउन के बाद अपने कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की है. वहींं अपग्रेड ने कर्मचारियों की जो वेतन काटा था उसे वह जुलाई से पूरा लौटाने जा रही है.