Elon Musk: टेस्ला से 10 फीसदी कर्मचारियों की होगी छंटनी, नई नियुक्तियों पर एलन मस्क ने किया ये ऐलान
Elon Musk News: एलन मस्क की ओर से टेस्ला के अधिकारियों को यह इंटरनल ई-मेल गुरुवार को भेजा गया है. यह ई-मेल "दुनियाभर में सभी नियुक्तियों को रोकें" शीर्षक से भेजा गया है.
Elon Musk Tesla News: दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी. दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने यह बात कही है. इससे पहले उन्होंने अपने कर्मचारियों से कहा था कि वे ऑफिस आकर काम करें नहीं तो इस्तीफा दे दें. टेस्ला के अधिकारियों को उन्होंने ई-मेल भेजा है. अपने ई-मेल में मस्क ने दुनियाभर में नई नियुक्तियों पर रोक लगाने की बात कही है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था (International Economy) को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि मौजूदा हालात को देखकर बहुत बुरा लग रहा है.
एलन मस्क की ओर से टेस्ला के अधिकारियों को यह इंटरनल ई-मेल गुरुवार को भेजा गया है. यह ई-मेल “दुनियाभर में सभी नियुक्तियों को रोकें” शीर्षक से भेजा गया है. इसी ई-मेल के हवाले से बताया गया है कि टेस्ला के 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी होगी. इससे पहले मस्क ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि कर्मचारी को हर हफ्ते 40 घंटे ऑफिस में रह कर काम करना होगा, नहीं तो वे नौकरी छोड़ दें.
मस्क ने मंगलवार रात कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में लिखा था, “टेस्ला में सभी को ऑफिस में हर हफ्ते कम से कम 40 घंटे बिताने ही होंगे. यदि नहीं आते हैं तो हम मान लेंगे कि आपने इस्तीफा दे दिया है.”
दुनियाभर में मस्क की हो रही आलोचना
एलन मस्क के इस आदेश की अब आलोचना हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति स्कॉट फरक्वार ने लगातार कई ट्वीट्स कर उन पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखकर इसे “1950 के दशक जैसा आदेश” बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने टेस्ला के कर्मचारियों को अपनी कंपनी में नौकरी करने का ऑफर तक दे डाला है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम वित्त वर्ष 2026 तक एटलसियन के कर्मचारियों की संख्या 25,000 तक बढ़ाना चाहते हैं. टेस्ला का कोई कर्मचारी इंटरेस्टेड है?” इस पर पलटवार करते हुए मस्क ने कहा, “इस तरह के ट्वीट्स बताते हैं कि मंदी एक जरूरी आर्थिक सफाई का काम क्यों करती है.”
ये भी पढ़ें