Flipkart Deal: एक और ई-फार्मा कंपनी खरीदने वाली है फ्लिपकार्ट, इन्हें मिलेगी जोरदार टक्कर
Flipkart Pharmallama Deal: ऑनलाइन रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट तेजी से ई-फार्मा सेक्टर में पैर पसार रही है. वॉलमार्ट की अगुवाई वाली कंपनी अब एक और ई-फार्मा स्टार्टअप को खरीदने की तैयारी में है.
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) जल्दी ही ई-फार्मा सेक्टर में एक और अहम डील कर सकती है. फ्लिपकार्ट मेरा दवाई प्राइवेट लिमिटेड (Mera Dawai Pvt Ltd) द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप फार्माल्लामा (Pharmallama) में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत कर रही है. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिपकार्ट बेंगलुरू बेस्ड फार्मा स्टार्टअप की टेक्नोलॉजीज को खरीदने के साथ ही पूरे प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण भी कर सकती है.
अभी नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि
लाइव मिंट की रिपोर्ट में यह जानकारी मामले से जुड़े दो सूत्रों के हवाले से दी गई है. हालांकि अभी तक फ्लिपकार्ट या फार्माल्लामा की ओर से इस खबर के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. इस डील (Flipkart Pharmallama Deal) से जुड़ी कोई अन्य जानकारी मसलन यह सौदा कितने में होने वाला है आदि भी अभी तक सामने नहीं आई है.
ई-फार्मा में फ्लिपकार्ट की दूसरी डील
अगर यह खबर सही साबित हुई तो ई-फार्मा सेक्टर में फ्लिपकार्ट की यह दूसरी डील होगी. इसके साथ ही ई-फार्मा सेक्टर में फ्लिपकार्ट की स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगी और इससे टाटा 1एमजी (Tata 1mg), फार्मईजी (Pharmeasy), रिलांयस की नेटमेड्स (Netmeds), अपोलो फार्मेसी (Apollo Pharmacy) और अमेजन (Amazon) जैसी ई-फार्मा कंपनियों को सीधी टक्कर मिलेगी.
साल 2020 में हुई थी शुरुआत
दवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले स्टार्टअप फार्माल्लामा (Pharmallama) की शुरुआत जून 2020 में अचिंत्य दयाल, अर्जुन रघुनंदन और दीपेश राजपाल ने की थी. दयाल और रघुनंदन किपलिस्ट नाम से एक ट्रैवल टेक स्टार्टअप भी चलाते हैं, वहीं राजपाल इससे पहले दो हेल्थ-टेक प्लेटफॉर्म्स मेड365 (MED365) और लाइफकेयर (LifCare) के संस्थापकों में से एक रह चुके हैं.
पहले से फ्लिपकार्ट की ये उपस्थिति
फ्लिपकार्ट ने साल 2021 में ई-फार्मा सेक्टर में एंट्री की थी. तब उसने सस्तासुंदर डॉट कॉम का परिचालन करने वाली कंपनी सस्ता सुंदर मार्केटप्लेस लिमिटेड की बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. यह सौदा नवंबर 2021 में फ्लिपकार्ट की सब्सिडियरी फ्लिपकार्ट हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हुआ था. फ्लिपकार्ट ने डायबिटीज मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म बीट0 (BeatO) में भी पिछले साल वेंचर कैपिटल इकाई फ्लिपकार्ट वेंचर्स के माध्यम से निवेश किया था.