Adani Group invest in Shri Lanka: आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका में अडानी ग्रुप अडानी ग्रुप को निवेश करने के लिए बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. गौतम अडानी का ग्रुप यहां 442 मिलियन डॉलर का निवेश विंड पॉवर प्रोजेक्ट में करेगा. श्रीलंकाई बोर्ड ने गौतम अडानी के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. श्रीलंका का मानना है कि इससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी.
श्रीलंका के इंवेस्टमेट बोर्ड ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी वहां नॉर्थ आइलैंड पर दो पावर प्लांट स्थापित करेगी. एफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीओआई ने एक बयान में कहा कि कुल निवेश 442 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा और दोनों प्लांट 2025 तक राष्ट्रीय ग्रिड को बिजली की आपूर्ति को पूरा करेंगे.
दिसंबर 2024 तक बनकर होगी तैयार
श्रीलंका के उर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा का कहना है कि अडानी के पावर प्लांट को अंतिम रूप दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि दिसंबर 2024 तक पावर प्लांट बनकर तैयार हो जाएगी. बता दें कि ये प्रोजेक्ट ऐसे समय पर अप्रूव हुआ है, अडानी ग्रुप का मार्केट कैप हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद 120 अरब डॉलर गिर चुका है.
अडानी ग्रुप वहां पहले भी कर चुके है निवेश
श्रीलंका के कोलंबो में अडानी ग्रुप ने 2021 के दौरान 700 मिलियन डॉलर की सामरिक बंदरगाह टर्मिनल परियोजना पर भी निवेश किया था, जिसका काम अभी जारी है. इस निवेश को चीन के प्रभुत्व के खिलाफ भारत के बढ़ते हुए प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है. अडानी ग्रुप चीनी टर्मिनल के ठीक बगल में 1.4 किलोमीटर, 20 मीटर गहरे जेटी के निर्माण पर काम कर रही है.
IMF के बेलआउट फंड का इंतजार कर रहा श्रीलंका
अब कोलंबो अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से 2.9 अरब बिलियन के बेलआउट को अनलॉक करने के लिए बीजिंग से वित्तीय आश्वासन का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Adani-Ambani Net Worth: 2023 में अडानी - अंबानी को बड़ा नुकसान, 83 अरब डॉलर से ज्यादा घट गया नेटवर्थ