ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) ने चौतरफा मुसीबतों से जूझ रहे अडानी समूह (Adani Group) को बड़ी राहत दी है. रेटिंग एजेंसी ने अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) को निगरानी से बाहर किया है और उसकी रेटिंग को बरकरार रखा है. इससे अडानी समूह की इस कंपनी में निवेशकों का भरोसा पुन: बहाल हो सकता है.


इतनी कम हुई अडानी की नेटवर्थ


अडानी समूह इन दिनों काफी परेशानी में है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg Report) ने पिछले महीने 24 तारीख को एक सनसनीखेज रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में अडानी समूह के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए. उसके बाद से अडानी समूह के सभी शेयरों में भारी गिरावट का दौर चल रहा है. कुछ कंपनियों के शेयर तो बीते एक महीने में 80 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. वहीं अडानी ग्रुप की कंपनियों का एमकैप तब से अब तक 12 लाख करोड़ रुपये कम हो चुकी है. इसका खामियाजा गौतम अडानी को भी उठाना पड़ा है. एक समय दुनिया के तीन सबसे अमीरों में शामिल हो चुके गौतम अडानी अभी टॉप-30 से भी बाहर हो चुके हैं.


पिछले साल एसएंडपी ने किया था बदलाव


हालांकि एसएंडपी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले ही अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को निगरानी के दायरे में रखा था. एजेंसी ने पिछले साल 14 दिसंबर को प्रोजेक्ट फाइनेंस ट्रांजेक्शंस की रेटिंग को लेकर संशोधित पात्रता प्रकाशित की थी और अडानी ग्रीन एनर्जी (AGEL RG2) को ऑब्जर्वेशन में रखा था. अब एजेंसी ने अपनी समीक्षा पूरी कर ली है. इसके बाद एसएंडपी का मानना है कि संशोधित पात्रता के बाद भी अडानी ग्रीन एनर्जी की रेटिंग में बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है.


इतने का है कंपनियों पर कर्ज


एसएंडपी ने अडानी ग्रीन एनर्जी की 'BB+' रेटिंग को बनाए रखा है. इसका मतलब हुआ कि अडानी ग्रीन एनर्जी के कर्ज सिक्योर हैं और इस डेवलपमेंट से अडानी समूह के घबराए निवेशकों के भरोसे को पुन: बहाल करने में मदद मिल सकती है. AGEL RG2 में तीन ऑपरेटिंग एंटिटी वर्धा सोलर महाराष्ट्र लिमिटेड (Wardha Solar Maharashtra Ltd), कोडंगल सोलर पार्क लिमिटेड (Kodangal Solar Park Ltd) और अडानी रीन्यूएबल एनर्जी राजस्थान लिमिटेड (Adani Renewable Energy RJ Ltd) शामिल हैं. इन तीनों कंपनियों ने 362.5 मिलियन डॉलर के सीनियर सिक्योर्ड फिक्स्ड रेट 20-ईयर बांड को मिलकर इश्यू किया है और गारंटी दी है.


एसएंडपी ने दिया ये बयान


इन तीनों कंपनियों के पास मिलाकर देश के दो राज्यों में 10 सोलर एसेट्स का पोर्टफोलियो है, जिनकी कुल क्षमता 570 मेगावाट है. एसएंडपी ने कहा कि AGEL RG2 के कर्ज पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इसके अलावा नकदी का प्रवाह इतना पर्याप्त है कि परिचालन के खर्चों के साथ कर्ज की किस्तों का पुनर्भुगतान हो सके. इससे पहले फिच रेटिंग्स ने अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के 400 मिलियन डॉलर के सीनियर सिक्योर्ड नोट्स की 'BBB-' रेटिंग को बरकरार रखा था.