दुनिया भर में बिजनेस और इकोनॉमिक सेंटिमेंट बेहतर न होने की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतें फिर बढ़ी हैं. शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमतें 1.5 फीसदी बढ़ कर 49,149 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर के दाम में 0.11 फीसदी की उछाल दर्ज की गई और यह 63,460 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. पिछले सेशन में गोल्ड में 0.3 फीसदी की गिरावट आई वहीं सिल्वर मे 0.12 फीसदी की ग्रोथ आई थी.


ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में इजाफा 


ग्लोबल मार्केट में गोल्ड रेट में बढ़ोतरी हो रही है. अमेरिका में रोजगार के मोर्चे पर निराशाजनक स्थिति की वजह से गोल्ड और सिल्वर के दाम बढ़ रहे हैं. यहां स्पॉट गोल्ड में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1836.54 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर में 0.1 फीसदी की गिरावट आई और यह 23.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी सरकार की एक एडवाइजरी पैनल की ओर से फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद भी गोल्ड और सिल्वर के दाम में बढ़त दर्ज हुई. शुक्रवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. गोल्ड में 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत 49260 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई.


अहमदाबाद में शुक्रवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 49,049 रुपये प्रति दस ग्राम वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 49150 रुपये प्रति दस ग्राम.अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 49505 रुपये प्रति दस ग्राम वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 49243 रुपये प्रति दस ग्राम.


भारत में बने प्रोडक्ट्स का तीन गुना ज्यादा निर्यात करेगा वॉलमार्ट, 2027 तक हर साल 10 बिलियन डॉलर का रखा लक्ष्य


PPF अकाउंट मैच्‍योर होने के बाद आपके पास होते हैं ये विकल्प, जानें इनके बारे में